बुलेट की तरह भागा TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, 10% उछला, विजय केडिया ने भी लगा रखा है दांव

टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्‍स के शेयरों में 3 अप्रैल को अच्‍छी तेजी देखने को मिली. इसमें दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया ने भी अपना पैसा लगा रखा है. ये कंपनी बीएसएनएल के साथ मिलकर काम कर रही है, तो कितनी आई तेजी जानें वजह.

tejas networks share jumps Image Credit: gettyimages

Tejas Networks share price: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में 3 अप्रैल यानी गुरुवार को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली, जिससे शेयर 10 फीसदी तक चढ़ गए. टेलीकॉम सेक्‍टर में एक उभरता सितारा बनकर सामने आई ये कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के साथ मिलकर 5G स्टैंडअलोन (SA) रोलआउट और नेटवर्क विस्तार की राह पर कदम बढ़ा रही है. BSNL के लिए 4G/5G RAN उपकरण और IP/MPLS राउटर्स की सप्लाई कर रही तेजस, देशभर में एक स्केलेबल और किफायती नेटवर्क के सपने को साकार करने में मदद कर रही है. भविष्‍य की इन्‍हीं उम्‍मीदों को देखते हुए दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया ने भी इसमें दांव लगा रखा है.

Tejas Networks कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE पर 10 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए, जिससे शेयर की कीमत बढ़कर 902.70 रुपये पर पहुंच गई. पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयरों में 18% से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि एक महीने में इसमें 25 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.

इस दिग्‍गज के पास कितने हैं शेयर?

विजय केडिया के पास भी Tejas Networks के शेयर हैं. उन्‍होंने इस कंपनी में अपना दांव लगा रखा है. दिसंबर 2024 तिमाही के डेटा के मुताबिक इस दिग्‍गज निवेशक के पास इस कंपनी के करीब 2300000 शेयर हैं यानी तेजस नेटवर्क्स में विजय केडिया की 1.31 पर्सेंट हिस्सेदारी है. उन्‍होंने अपनी इनवेस्‍टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए कंपनी पर दांव लगाया हुआ है.

BSNL के साथ दिखा तेजस का दम

तेजस नेटवर्क्स BSNL के नेटवर्क विस्तार का एक अहम हिस्सा बन चुकी है. FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 27,000 साइट्स के लिए उपकरण दिए, जिसके बाद BSNL के 4G/5G नेटवर्क में कुल डिप्लॉयमेंट 86,000 से ज्यादा हो गया है. हाल ही में ET की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग (DoT) ने BSNL को 61,000 करोड़ रुपये की 5G स्पेक्ट्रम दी है, जिसमें 700 MHz और 3300 MHz जैसे प्रीमियम बैंड शामिल हैं. BSNL अब दिल्ली से शुरू करके चुनिंदा शहरों में 5G लॉन्च करने की तैयारी में है, और फिर इसे पूरे देश में फैलाएगी. इससे तेजस नेटवर्क के बिजनेस में भी बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: BSE ने निवेशकों को दी सौगात! हर शेयर पर 2 स्‍टॉक मिलेंगे फ्री, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

कंपनी को मिला ये फायदा

Tejas Networks ने बताया है कि उसे टेलिकॉम और नेटवर्किंग प्रॉडक्ट्स के लिए प्रॉडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत सरकार से 189.16 करोड़ रुपये मिले हैं, यह रकमवित्त वर्ष 2025 की शुरुआती दो तिमाहियों के इनसेंटिव का पहला भाग है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.