तिमाही नतीजों के बाद Titan के शेयरों में तूफानी तेजी, ब्रोकरेज बोला- 3,800 तक जाएगा इसका भाव!

टाटा समूह की कंपनी टाइटन में 8 अप्रैल को शानदार तेजी देखी गई. कंपनी ने Q4 में जो जोरदार प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल स्थिर और ग्रोथ ओरिएंटेड है. ज्वेलरी, वॉचेस और आईवियर जैसे सेगमेंट्स में मजबूत मांग बनी हुई है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है.

Titan Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Titan Company Ltd Shre Price: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी टाइटन में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 6.5 फीसदी तक चढ़ गए. सोमवार को इसके शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गए थे. यह तेजी कंपनी के मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के मजबूत कारोबारी अपडेट के बाद देखने को मिली.

तिमाही अपडेट में दिखा दम!

टाइटन में मार्च तिमाही में 25 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी रही है. कंपनी के मुताबिक, इस ग्रोथ में ज्वेलरी, घड़ियों, आईवियर और नए बिजनेस सेगमेंट्स का अहम योगदान रहा है. इस तिमाही में कंपनी ने 72 नए स्टोर खोले, जिससे कुल रिटेल स्टोर की संख्या बढ़कर 3,312 हो गई.

ज्वेलरी सेगमेंट में चमक बरकरार

कंपनी का सबसे अहम बिजनेस, ज्वेलरी सेगमेंट में तिमाही के दौरान 24 फीसदी की ग्रोथ रही. प्लेन गोल्ज ज्वेलरी की बिक्री में 27 फीसदी उछाल रही. वहीं, Gold Coins की बिक्री में 65 फीसदी की जबरदस्त बढ़त रही है. हालांकि सोने की बढ़ी कीमतों के चलते छोटे बजट के ग्राहकों में थोड़ी सुस्ती देखी गई. साथ ही Studded Jewellery में भी डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ के बीच तिगुना हुआ यह स्टॉक, 350 पार पहुंचा शेयर, 85 रुपये था इश्यू प्राइस

वॉचेस और आईवियर सेगमेंट में भी मजबूती

  • वॉचेस और वियरेबल्स सेगमेंट में 20 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई हुई है, जिसमें Titan, Fastrack और Sonata जैसे ब्रांड्स की डिमांड मजबूत रही.
  • आईवियर सेगमेंट में भी 18 फीसदी की ग्रोथ देखी गई, जिसमें इंटरनेशनल ब्रांड्स की मांग और ई-कॉमर्स बिक्री का अहम योगदान रहा.

ब्रोकरेज ने बताया TITAN के शेयरों का टारगेट प्राइस

दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 3,800 रुपये बताया है.

Titan Company के शेयरों का हाल

मंगलवार को टाइटन का शेयरों ने 3,227 के रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. प्रीवियस क्लोजिंग भाव 2,947.55, जो कि इसका 52-हफ्ते का निचला स्तर था. हालांकि, अब भी यह शेयर अपने सितंबर 2024 के हाई 3,866.15 रुपये से 16 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में टाइटन के शेयर में 19.5 फीसदी की गिरावट देखी गई. बीते एक साल में शेयर ने 2,925 रुपये का लो और 3,867 रुपये का हाई बनाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.