महज कुछ साल में रॉकेट की तरह भागे टाटा के ये शेयर, जानें इनका नाम

आईए आज आपको टाटा ग्रुप के कुछ प्रमुख शेयरों को बताते हैं जिसने कुछ ही सालों में बंपर रिटर्न दिया है.

टाटा ग्रुप के इन शेयरों ने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

टाटा ग्रुप का नाम सुनते ही मन में एक अलग ही छवि बन जाती है. सुई से लेकर हवाई जहांज तक की सुविधा देने वाले इस ग्रुप के शेयरों ने कुछ सालों में जनकर मुनाफा दिया है. आज आपको टाटा के कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जिसने महज कुछ सालों में बंपर मुनाफा दिया है. आइए एक-एक कर इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

टाटा पावर

पावर सेक्टर के इस दिग्गज शेयर ने महज कुछ ही दिनों में जमकर पैसे बरसाए हैं. शेयर फिलहाल NSE पर 468 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने पिछले एक महीने में 11 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल में 87 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अगर एक साल के टाइमफ्रेम को देखें तो शेयर ने 650 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. इस शेयर के एक साल का लो 230 रुपये और हाई 294 रुपये देखा गया था.

टाटा एलेक्सी

शेयर फिलहाल NSE पर 7,781 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.वहीं एक महीने में भी 1 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन अगर 5 साल में इसका रिटर्न देखें तो इसने 5 साल में 1,100 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया था. शेयर ने 52 वीक लो 6,411.20 रुपये और हाई 9,200 रुपये का बनाया था.

टाटा स्टील

टाटा स्टील के शेयर फिलहाल NSE पर 159.82 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर में आज 1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 3.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शेयर ने एक साल में 28 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर ने 5 साल में 379 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर का 52 वीक रेंज 114.60-184.60 रुपये देखने को मिला.

टाइटन

टाटा ग्रुप का यह सबसे चर्चित शेयरों में एक है. आप भी जरुर टाइटन के कुछ ना कुछ प्रोडक्ट इस्तेमाल करते ही होंगे. फिलहाल शेयर NSE पर 3,438 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने 5 साल में 178 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर ने बीते 1 महीने में 7 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक रेंज देखें तो 3,055 रुपये से 3,886.95 रुपये है.

टाटा मोटर्स

ऑटोमोबाइल कंपनी के इस दिग्गज शेयर ने अपने निवेशकों को अमीर बना दिया. अगर ऐसा कहें तो गलत नहीं होगा. टाटा मोटर्स के शेयर फिलहाल 928.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर में बाते कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है. अगर इसके रिटर्न की बात करें तो इस शेयर ने एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं शेयर ने 5 साल में 680 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. इसने एक साल में 617.60 रुपये का लो बनाया और 1,179 रुपये का हाई बनाया.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.