टाटा के इन 5 छुपे रुस्तम शेयरों ने दिया बंपर मुनाफा, आज भी लोग इन शेयरों से अनजान
आज आपको टाटा समूह के 5 ऐेसे शेयरों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में सभी लोग नहीं जानते हैं. टाटा समूह के इन शेयरों में अच्छा-खासा पोटेंशियल है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
आपने टाटा ग्रुप के जानें-माने शेयरों के बारे में तो जरुर ही कहीं नी कहीं सुना या पढ़ा होगा. आप सभी टाटा के दिग्गज शेयरों के बारे में जानते होंगे. लेकिन आज हम टाटा ग्रुप के जिन शेयरों की बात करेंगे उन शेयरों के बारे में बहुत से लोग आज भी अनजान हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें टाटा ग्रुप के शेयरों की तलाश रहती है जहां कमाई किया जा सके. आज आपको ऐसे ही टाटा समूह के कुछ छुपे रुस्तम स्टॉक्स की बात करेंगे जिनमें अच्छा-खासा पोटेंशियल है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
नेल्को लिमिटेड : 5 साल में 331 फासदी से ज्यादा का रिटर्न
टाटा ग्रुप के इस शेयर ने निवेशकों को खूब मालामाल बनाया है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 1.69 फीसदी का मुनाफा दिया है. एक साल में इसने 26 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 331 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. लेकिन बीते एक महीने में इसने 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर फिलहाल ( खबर लिखे जाने वक्त तक) NSE पर 1,002 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज लिमिटेड : 5 साल में 2,250 फीसदी से ज्यादा की बंपर रिटर्न
शेयर फिलहाल ( खबर लिखे जाने वक्त तक) NSE पर 727 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर में बाते एक हफ्ते में 4 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में 11 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया. लेकिन एक साल में शेयर ने 76 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अगर 5 साल के टाइमफ्रेम की बात करें तो इसने 2,250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर ने इस एक साल में 373 रुपये का लो और 1,094.55 रुपये का हाई लगाया था.
टीआरएफ लिमिटेड : 5 साल में 440 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न
टीआरएफ लिमिटेड के शेयर फिलहाल NSE पर 495.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर ने पिछले एक साल में शेयर ने 100 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अगर 5 साल के टाइमफ्रेम की बात करें तो इसने 440 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर ने इस एक साल में 220.75 का लो और 669 रुपये का हाई लगाया था.
तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड : 5 साल में दिया 1,400 फीसदी का रिटर्न
शेयर फिलहाल ( खबर लिखे जाने वक्त तक) NSE पर 1,191 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर में बाते एक हफ्ते में 0.60 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में 8.39 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया. लेकिन एक साल में शेयर ने 36 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अगर 5 साल के टाइमफ्रेम की बात करें तो इसने 1,431 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड : 5 साल में 380 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड का शेयर फिलहाल NSE पर 701 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 5.76 फीसदी का मुनाफा दिया है. एक साल में इसने 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 380 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. लेकिन बीते एक महीने में इसने 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इसने बाते एक साल में 371.60 रुपये का लो और 720.45 रुपये का हाई बनाता नजर आया था.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.