Tata के इस शेयर ने 2024 में पैसा किया डबल, 2025 में भी कराएगा बंपर कमाई, ब्रोकेरज ने कहा 30% उछलेगा
दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में मार्केट ने रफ्तार पकड़ी और रिकवरी के ट्रैक पर वापसी की. इस बीच एक कंपनी ने 2024 में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया और पैसा डबल कर दिया. यह कमाल किया है टाटा समूह की एक कंपनी ने किया है.
Tata Group Stock: इस साल नवंबर में स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली, लेकिन दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में मार्केट ने रफ्तार पकड़ी और रिकवरी के ट्रैक पर वापसी की. इस बीच एक कंपनी ने 2024 में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया और पैसा डबल कर दिया. यह कमाल टाटा समूह की एक कंपनी ने किया है, जिसका नाम ट्रेंड लिमिटेड है. अब निवेशकों के मन में सवाल है कि यह स्टॉक आने वाले साल यानी 2025 में कैसा प्रदर्शन करेगा और किस लेवल पर यह स्टॉक जा सकता है. इस स्टॉक को लेकर क्या स्ट्रैटजी अपनाई जा सकती है… आइए जान लेते हैं.
130 फीसदी का रिटर्न
रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने साल भर में निवेशकों की जमकर कमाई कराई है. 13 दिसंबर 2023 को ट्रेंट का शेयर 2963.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. एक साल बाद 13 दिसंबर 2024 को ट्रेंड का शेयर 6996.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस लिहाज से टाटा समूह के इस शेयर ने एक साल में 130 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. 14 अक्टूबर को ट्रेंट का शेयर 8345 रुपये के अपने 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंचा था.
जोरदार है कमाई और मुनाफा
पिछले एक दशक में ट्रेंट लिमिटेड ने कमाई और मुनाफे के मोर्चे पर जोरदार प्रदर्शन किया है. ट्रेंड की कंसोलिडेटेड ग्रॉस सेल 18 फी से ज्यादा की सालाना दर से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 2024 यानी कि वित्त वर्ष 2023-24 में 12375.11 करोड़ पहुंच गई है. फाइनेंशियल ईयर 2014 में यह आंकड़ा 2272. 31 करोड़ रुपये था.
वहीं कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 1,486 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. जबकि 10 साल पहले फाइनेंशियल ईयर 18.55 करोड़ का नुकसान हुआ था. ट्रेंट लिमिटेड के पोर्टफोलियो में वेस्ट साइड, जुडियो और स्टार जैसे ब्रांड शामिल हैं.
बुलिश नजर आ रहे ब्रोकरेज फर्म
हालिया शानदार प्रदर्शन के बावजूद ट्रेंड के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं. नवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नवंबर में 7475 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर बाय रेटिंग दी थी. ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने बाय रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही ट्रेंट के शेयर के लिए 8000 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है.
30 फीसदी की आ सकती है उछाल
वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने 8200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ट्रेंट पर खरीद की सलाह दी है. जबकि एक अन्य ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने सितंबर के आखिरी में ट्रेंट पर कवरेज शुरू करने के साथ खरीददारी का सुझाव दिया है और 9250 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. इस लिहाज से देखें, तो शेयर में आने वाले समय में 30 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.