नोएल टाटा के चेयरमैन बनते ही टाटा के इन शेयरों में जोरदार तेजी, 8309 पर पहुंचा ये स्टॉक
दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद, उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है.
नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, टाटा केमिकल्स, ट्रेंट, रैलिस इंडिया समेत टाटा समूह के अन्य शेयरों में तेजी देखने को मिली. दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद, उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है.
इन शेयरों में तेजी
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर की कीमत 5 फीसदी बढ़कर 7,269.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई, जबकि ट्रेंट के शेयर 3.4 फीसदी बढ़कर 8,309.20 प्रति शेयर पर पहुंच गए. रैलिस इंडिया के शेयर में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि टाटा केमिकल्स के शेयर की कीमत में 2.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
टाटा समूह के अन्य शेयरों में, टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत में एक फीसदी से अधिक बढ़ी. टाटा कम्युनिकेशंस में 2 फीसदी और तेजस नेटवर्क्स में 1.9 फीसदी की तेजी आई. वोल्टास 0.51 फीसदी बढ़कर 1,786.10 रुपये पर पहुंच गया. टाटा स्टील 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 161 रुपये ट्रेड कर रहा था.
इस बीच टाटा समूह के कई अन्य शेयर कमजोर सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. टाटा मोटर्स 0.15 फीसदी बढ़कर 930.20 रुपये पर पहुंच गया. टाटा कम्युनिकेशंस 0.66 फीसदी बढ़कर 1,966.45 रुपये पर पहुंच गया. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 0.38 फीसदी की तेजी आई है और ये 1,117.15 रुपये पर पहुंच गया.
मल्टीबैगर स्टॉक है ट्रेंट
नोएल टाटा पहले से ही सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में हैं. 2014 से वे ट्रेंट लिमिटेड के चेयरमैन हैं. ट्रेंट के शेयर की कीमत एक सप्ताह में 12 फीसदी से अधिक बढ़ गई है और इसने साल-दर-साल (YTD) आधार पर 170 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक एक साल में 290 फीसदी से अधिक और तीन साल में 648 फीसदी से अधिक बढ़ा है.