इस कंपनी के IPO की खबर से रॉकेट बने Tata के तीन शेयर, 9 फीसदी उछला ये स्टॉक
Tata Group Stocks: टाटा समूह अपनी एक और कंपनी को शेयर मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है. इस खबर के सामने आने के बाद समूह की तीन कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आई. टाटा मोटर्स के शेयर भी चढ़े हैं.

टाटा समूह की फाइनेंस सर्विस ब्रॉन्च टाटा कैपिटल के 15,000 करोड़ रुपये के IPO की खबर सामने आने के बाद, मंगलवार यानी आज टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर में 9 फीसदी का उछाल आया. वहीं, टाटा मोटर्स में 2 फीसदी से अधिक और टाटा केमिकल्स के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. शुरुआती कारोबार में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर 7,100 रुपये से ऊपर चला गया, जबकि टाटा मोटर्स का शेयर 730 रुपये से ऊपर और टाटा केमिकल्स का शेयर 1,045 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
प्राइमरी और सेकेंडरी शेयरों का मिक्स
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑफर से 15,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की उम्मीद है और इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर बिक्री का मिक्स शामिल होगा. सिरिल अमरचंद मंगलदास और कोटक महिंद्रा कैपिटल को सलाहकार नियुक्त किया गया है, साथ ही आगे इंवेस्टमेंट बैंक की भागीदारी की भी उम्मीद है.
टाटा कैपिटल में हिस्सेदारी
टाटा केमिकल्स के शेयरों में उछाल आया, क्योंकि इसकी टाटा संस में लगभग 3 फीसदी हिस्सेदारी है. यह टाटा समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी है और टाटा कैपिटल में सबसे बड़ी शेयरधारक है. टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 92.83 फीसदी की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है, जबकि शेष अधिकांश शेयर टाटा समूह की अन्य कंपनियों और ट्रस्टों के पास हैं.
टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल क्योंं?
टाटा मोटर्स के शेयर में उछाल आया, क्योंकि इसने टाटा कैपिटल में 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के जरिए डारेक्ट निवेश किया था. इस साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड (TMFL) के टाटा कैपिटल में विलय के बाद यह हिस्सेदारी हासिल की गई थी, जिसका उद्देश्य समूह के वित्तीय सेवा ऑपरेशन को एक छत के नीचे कंसोलिडेट करना था.
टाटा मोटर्स, टाटा संस में भी शेयरहोल्डर है, जिसके पास लगभग 3 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिससे कंपनी को होल्डिंग कंपनी स्तर पर किसी भी प्राइस-अनलॉकिंग से मुनाफा मिलने की स्थिति बनती है. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर सबसे अधिक चढ़े.
खबर अपडेट हो रही है…
Latest Stories

Mazagon Dock में सरकार बेच रही 4.83% हिस्सेदारी, 8 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर खरीदने का मौका!

जापान से बड़ी डील के बाद शेयर में 18 फीसदी तक की तेजी, भाव 100 रुपये से कम

अमेरिकी बाजार में रही भारी बिकवाली, Zomato, Jio Financial Services, UltraTech Cement समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर
