2015 में कुछ इसी तरह टूटा था टाटा मोटर्स का शेयर, जानें- फिर कैसे 178 रुपये से 1100 के पार पहुंचा स्टॉक
Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयर में 10 साल पहले भी कुछ ऐसा ही शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. लेकिन स्टॉक ने गिरावट से उबरकर बाउंस बैक किया था. मौजूदा गिरावट भी पिछली गिरावट की तरह की नजर आ रही है. अब देखना है कि स्टॉक उड़ान की राह कब पकड़ता है.
Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयर में पिछले सात महीनों में 47 फीसदी टूट चुके हैं और ये निफ्टी 50 इंडेक्स का सबसे खराब प्रदर्शन वाले स्टॉक के रूप में उभरा है. टाटा मोटर्स के शेयरों में हाल में आई गिरावट साल 2015 की गिरावट से काफी मेल खाती है. 10 साल पहले भी कुछ ऐसा ही शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. अब तक दो ही ऐसे मौके हैं, जब शेयर में इतनी लंबी मंथली गिरावट दर्ज की गई है. अब तक की हालिया गिरावट में जुलाई 2024 में 1,179 रुपये की पीक से शेयर फरवरी 2025 में 618 रुपये के निचले स्तर पर आ गया है. जबकि एक दशक पहले फरवरी 2015 में 596 रुपये की पीक से टाटा मोटर्स का शेयर अगस्त 2015 में 275 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था. सात महीनों में लगभग 54 फीसदी का नुकसान स्टॉक ने दर्ज किया था.
एक जैसा उतार-चढ़ाव
दिलचस्प बात यह है कि चार्ट से पता चलता है कि बाजार में गिरावट से पहले टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में भी उतार-चढ़ाव एक जैसा था. टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी जुलाई 2009 में शुरू हुई थी, जब शेयर अपने तत्कालीन 20- मंथली मूविंग एवरेजसे ऊपर चला गया, जो 68 रुपये पर था. वहां से शेयर 776 फीसदी या 8.8 गुना बढ़कर फरवरी 2015 में 596 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: IRCTC और IRFC बन गईं नवरत्न, अब सरकार की मंजूरी के बिना ही खर्च कर सकेंगी इतना पैसा
पुलबैक रैली
इसके बाद 2015 की गिरावट के दौरान स्टॉक न केवल 20 मंथली मूविंग एववरेज समोर्ट से नीचे गिर गया, बल्कि 50-मंथली मूविंग एवरेज से भी नीचे चला गया और आखिरी में मंथली पैमाने पर बोलिंगर बैंड के निचले छोर के आसपास सपोर्ट मिला, जिससे एक पुलबैक रैली आई. चार्ट से पता चलता है कि फरवरी 2016 में स्टॉक 262 रुपये के आसपास नीचे चला गया और उसके बाद से अगले सात महीनों में इसमें 125 फीसदी की तेजी आई.
कब से हुई उछाल की शुरुआत
इस बार टाटा मोटर्स के शेयरों ने उड़ान भरना तब शुरू किया, जब नवंबर 2020 में स्टॉक ने अपने 20- मंथली मूविंग एवरेज को पार कर लिया. स्टॉक 178 रुपये के स्तर से बढ़कर 1,179 रुपये के नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. स्टॉक के लिए अंतरिम सपोर्ट फिर से 20-मंथली मूविंग एवरेज के आसपास है. फिलहाल स्टॉक पहले ही 20-मंथली मूविंग एवरेज से नीचे टूट चुका है, जो 832 रुपये पर है और अब अपने 50-मूविंग एवरेज पर सपोर्ट टेस्टिंग के लिए कगार पर खड़ा है, जो 577 रुपये पर है. स्टॉक के लिए अंतरिम सपोर्ट 600 रुपये पर मौजूद है.
क्या इतिहास दोहरा पाएगा शेयर?
बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार, अगर स्टॉक अपने 2015 के इतिहास को दोहराता है, तो टाटा मोटर्स का शेयर 50-विकली मूविंग एवेरज से नीचे जा सकता है और मंथली बोलिंगर बैंड के निचले सिरे के आसपास सपोर्ट की तलाश कर सकता है, जो अभी 495 रुपये के स्तर के आसपास सपर्ट का संकेत देता है. इसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों से टाटा मोटर्स के लिए 20.3 फीसदी की एक और गिरावट का रिस्क है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.