ग्लोबल टैरिफ वॉर से खतरे में TATA Motors, निवेशकों के लिए बाउंस बैक का संकेत या लंबी गिरावट का डर?
टाटा मोटर्स का शेयर अपने ऑल-टाइम हाई 1179 से 44 फीसदी टूट चुका है जिससे निवेशक असमंजस में हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, स्टॉक में बाउंस बैक की संभावना है, लेकिन लॉन्ग टर्म में ग्लोबल टैरिफ वॉर का खतरा बना हुआ है. क्या अब खरीदारी करनी चाहिए? जानिए पूरी रिपोर्ट.

TATA Motors Target Price: टाटा मोटर्स का शेयर निवेशकों के लिए एक पेचीदा पहेली बना हुआ है. एक तरफ कंपनी के शेयर ने अगस्त 2024 में 1179 का ऑल-टाइम हाई बनाया था, लेकिन इसके बाद से यह लगभग 44 फीसदी टूट चुका है. दूसरी ओर, एक्सपर्ट्स इस स्टॉक में बाउंस बैक के संकेत देख रहे हैं. सवाल यह है कि क्या यह निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका है या इसमें और गिरावट देखने को मिलेगी? आइए, इस स्टॉक का डीप एनालिसिस करते हैं.
ग्लोबल टैरिफ वॉर से कंपनी पर खतरा
कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि वे FY25 की गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं. उनका पूरा ध्यान टॉप तीन मॉडल्स – Range Rover, Range Rover Sports और Defender पर रहेगा, क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में इनकी मांग सबसे अधिक है. इसके अलावा, भारत के ईवी मार्केट में सर्विसेस पर अधिक फोकस करने की योजना है. कंपनी का मानना है कि ईवी सर्विस क्वालिटी में सुधार लाना जरूरी है ताकि ओला इलेक्ट्रिक जैसी समस्याओं से बचा जा सके.
हालांकि, बाजार में ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते इस स्टॉक को लेकर चिंता बनी हुई है. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स के लिए सबसे बड़ा खतरा इसका अंतरराष्ट्रीय कारोबार है, क्योंकि अमेरिका, चीन और यूरोप में टैरिफ वॉर की स्थिति बनी हुई है. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि FY25 में कंपनी की EPS 65.6 रहेगी, लेकिन FY26 में यह गिरकर सिर्फ 0.90 पैसे हो सकती है और FY27 में EPS 58.2 पर आ सकती है.
यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक की बढ़ी मुसीबतें, एक याचिका से शेयर हुए धड़ाम, 7% लुढ़क कर ऑल टाइम लो पर पहुंचा
एक्सपर्ट व्यू: बाउंस बैक की संभावना, लेकिन सावधानी जरूरी
Lakshmishree Securities के HoR अंशुल जैन का मानना है कि शॉर्ट टर्म में टाटा मोटर्स में बाउंस बैक संभव है. उनका कहना है कि स्टॉक 50-डे मूविंग एवरेज 695 के आसपास है और अगर यह इससे ऊपर निकलता है, तो 771 तक का स्तर छू सकता है. हालांकि, वे लंबी अवधि के लिए ज्यादा बुलिश नहीं हैं और 1065 के ब्रेकडाउन के बाद 659 और 589 के संभावित टारगेट भी दिए हैं.
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट इस स्टॉक को न्यूट्रल रेटिंग देती है और इसका टारगेट 705 रुपये रखा गया है. वहीं, अंशुल जैन का टारगेट 700-771 रुपये है. यानी, शॉर्ट टर्म में हल्की तेजी संभव है, लेकिन लॉन्ग टर्म में रिस्क बना हुआ है. निवेशकों को सावधानीपूर्वक रणनीति बनाकर ही इस स्टॉक में कदम रखना चाहिए. टाटा मोटर्स समेत अन्य कंपनियों के हाल
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Multibagger Stock: 10 साल में 1 लाख के बना दिए 93 करोड़, जानें आगे कहां तक भागने का है दम?

भारतीय शेयर बाजार सुस्त, लेकिन चीन में पैसे की बारिश! जानें कैसे आप कर सकते हैं वहां निवेश

Closing Bell: फाइनेंस, फार्मा और ऑटो सेक्टर में हुई खरीदारी, सेंसेक्स 341 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,515 पर बंद
