Tata Motors के शेयर में और कितनी आएगी गिरावट? Titan-टाटा कंज्यूमर के स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कही ये बात

टाटा ग्रुप के कुछ शेयरों ने इस साल जोरदार रिटर्न दिया है. लेकिन पिछले कुछ समय से टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही टाइटन के शेयर भी टूट रहे हैं. ऐसे में क्या 2025 में ये स्टॉक कमाल दिखा पाएंगे?

टाटा मोटर्स के शेयरों में कब आएगी तेजी? Image Credit: Getty image

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों ने इस साल बढ़िया रिटर्न दिया है. बीतते हुए साल के साथ निवेशक अब इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि आने वाले नए साल 2025 में टाटा समूह के कौन से शेयर शानदार कमाई कराएंगे. टाटा मोटर्स से लेकर टाटा कंज्यूमर और टाइटन के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को इंतजार है कि इन शेयरों क्या किया जाए. किस स्टॉक से एग्जीट किया जाए और किस स्टॉक को होल्ड किया जाए, इसको लेकर अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है, तो हम आपके लिए एक्सपर्ट की सलाह टाटा के कुछ स्टॉक्स पर लेकर आए हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च SVP, राजेश पालवीय जैन ने टाटा ग्रुप के कई स्टॉक्स पर अपनी राय दी है.

टाटा कंज्यूमर के शेयर

टाटा कंज्यूमर को लेकर राजेश जैन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमने देखा कि FMCG सेक्टर में एक सप्लाई प्रेशर बना हुआ है. टाटा कंज्यूमर पर नजर डालें, तो यह शेयर नियर टर्म शॉर्ट टर्म के हिसाब से फॉलिंग चैनल में ही ट्रेवल कर रहा है, जो कि दिखाता है शेयर वीक जोन में ट्रेड कर रहा है.

हालांकि, स्टॉक अपने क्रिटिकल सपोर्ट के आसपास अभी ट्रेड कर रहा है, जो कि 900 रुपयेके आसपास है. अगर ये 900 रुपये के लेवल को बचाने में कामयाब होता है, तो थोड़ा पुल बैक देखने को मिल सकता है. अगर किसी का लॉन्ग टर्म का नजरिया है, तो इस स्टॉक में बने रहे सकते हैं. टाटा कंज्यूमर के स्टॉक में यहां से पुल बैक अगर बनता है, तो ये 960-970 रुपये तक जा सकता है. गुरुवार को टाटा कंज्यूमर के शेयर 910 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे थे.

टाटा मोटर्स के शेयर

टाटा मोटर्स को लेकर राजेश जैन ने कहा कि इस स्टॉक का स्ट्रक्चर भी कमजोर ही नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर में जो स्ट्रक्चर ब्रेक डाउन हुआ और कीमत 800 रुपये से नीचे फिसल गई. अगर टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 800 रुपये से नीचे रहती है, तो आगे और भी दबाव नजर आ सकता है. फिर स्टॉक 740 से 720 रुपये के लेवल पर आ सकता है. स्टॉक इस समय कमजोर नजर आ रहा है. इस स्टॉक में रकवरी का मौका तभी बनेगा, जब ये 820 और 830 के लेवल को पार करने में सफल रहेगा. इसके बाद ही स्टॉक 900 रुपये की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ सकता है. लॉन्ग टर्म में टाटा मोटर्स के शेयर में वापस भाव आते नजर आएंगे.

टाइटन के शेयर

टाइटन के शेयर पर भी राजेश जैन ने अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि टाइटन के बेहतरीन कंपनी है और इसके शेयर ने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले दो-तीन महीने में स्टॉक में करेक्शन देखने को मिला है. लेकिन अभी भी इसके लॉन्ग टर्म के स्ट्रक्चर बुलिश हैं. जब तक ये स्टॉक 3500 रुपये के ऊपर मंथली क्लोज देता रहेगा, तब तक यह बुलिश बना रहेगा. इसमें अगर 3450-3500 के लेवल क्रॉस होंगे तो फिर यह स्टॉक 3650 से 3800 रुपये के लेवल तक जाता हुआ नजर आ सकता है. इसलिए 3300 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ स्टॉक में बने रह सकते हैं.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.