टाटा के इस शेयर ने कराई 700 फीसदी की जबरदस्त कमाई, क्या अभी और तेजी से भागेगा पावर स्टॉक?

Tata Power Stock: पावर सेक्टर के शेयर में 2024 में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और एक साल में ये स्टॉक 82.64 फीसदी चढ़ा है. इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है.

टाटा पावर के शेयरों ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न. Image Credit: ThinkNeo/DigitalVision Vectors/Getty Images

Tata Power Stock: टाटा पावर के शेयरों ने पांच साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 3 अक्टूबर 2019 को 59.35 रुपये पर बंद होने वाला टाटा पावर का शेयर, शुक्रवार 4 अक्टूबर को 465.90 रुपये पर क्लोज हुआ. इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. अगर पिछले पांच साल की बात करें, तो टाटा पावर ने इस अवधि में 700 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक की तुलना में सेंसेक्स को देखें, तो यह पांच साल में 119 फीसदी चढ़ा है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दो साल में 114 फीसदी और तीन साल में 178 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कितना बढ़ेगा स्टॉक

पावर सेक्टर के शेयर में 2024 में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और एक साल में ये स्टॉक 82.64 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 63.3 पर है, जो संकेत देता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने हाल ही में टाटा समूह की इस कंपनी पर अपने स्टांस को दोगुना करके ओवरवेट किया था. साथ ही इसने अपने टार्गेट प्राइस को भी 23 फीसदी बढ़ाकर 337 रुपये से 577 रुपये कर दिया.

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, टाटा पावर मौजूदा सायकिल में बड़ी व्यापारिक क्षमता, मुख्य व्यवसाय में स्थिर ग्रोथ, रिन्यूएबल ऊर्जा ग्रोथ में तेजी और कम बैलेंस शीट के साथ बेहतरीन स्थिति में है.

डिविडेंड देता है स्टॉक

यह स्टॉक 2001 से डिविडेंड दे रहा है. हाल ही में, टाटा पावर ने 30 सितंबर, 2024 को राजस्थान सरकार के साथ बिजली वितरण, ट्रांसमिशन और नवीकरणीय ऊर्जा के में 1.2 लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

बीएसई पर टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों का अंतिम ट्रेडिंग वैल्यू 466.70 रुपये प्रति शेयर है. बीएसई पर टाटा पावर के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस लेवल 494.85 रुपये प्रति शेयर और 52 का लो प्राइस लेवल 230.75 रुपये प्रति शेयर है.

डिस्क्लेमर : मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.