Tata Group का ये स्टॉक फिर चर्चा में, 5 साल में दे चुका 877 फीसदी का रिटर्न, पावर सेक्टर की है कंपनी

आज, आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो टाटा समूह की जानी-मानी कंपनियों में एक हैं. बीते 5 सालों में कंपनी ने 877 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि बाजार की बिकवाली में शेयर फिसला भी है. शेयर अपने एक साल के हाई से 28 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

Tata Power Company. Image Credit: freepik, canva

Tata Power Company Share Price: टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा पावर एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी को महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) से मुंबई में 100 मेगावॉट बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) लगाने की मंजूरी मिल गई है. यह सिस्टम शहर के 10 अहम जगहों पर अगले दो सालों में लगाया जाएगा. शेयर अपने एक साल के हाई से 28 फीसदी डिस्काइउंट पर ट्रेड कर रहा है. आइए इस प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं.

क्या है इस प्रोजेक्ट का मकसद?

इस प्रोजेक्ट का मकसद है, मुंबई जैसे बड़े शहर में बिजली की आपूर्ति इनश्योर करना, खासतौर पर मेट्रो, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल और डेटा सेंटर्स जैसे जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए. यह सिस्टम ग्रिड फेलियर या डिस्टर्बेंस के समय काम आएगा और ब्लैकआउट से बचाव करेगा.

Tata Power Company के शेयरों का हाल

सोमवार को टाटा पावर के शेयर 3.85 फीसदी की गिरावट के साथ 354.75 रुपये पर बंद हुए थे. हालांकि इस दौरान बाजार में भारी बिकवाली रही थी. पिछले 5 सालों में कंपनी ने 877 फीसदी का रिटर्न दिया है लेकिन पिछले 1 साल में इसमें 11.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. एक साल के रेंज में शेयर ने 326.35 रुपये का लो और 494.85 रुपये का हाई बनाया है.
कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप 1.17 लाख करोड़ है.

कंपनी के बारे में

टाटा पावर देश की पावर कंपनियों में से एक है. कंपनी का कुल 15.6 गीगावॉट का एनर्जी पोर्टफोलियो है और यह देशभर में 1.25 करोड़ ग्राहकों को बिजली सेवाएं देती है. कंपनी इन बिजनेस सेक्टर्स जैसे सोलर रूफटॉप सॉल्यूशंस, बिजली ट्रांसमिशन, हाइड्रो पावर, एनर्जी ट्रेडिंग में शामिल है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला PM-KUSUM Scheme के तहत 14 करोड़ का ऑर्डर, 60 से ज्यादा देशों में कंपनी की मौजूदगी

वित्तीय प्रदर्शन (Q3 FY25)

  • नेट प्रॉफिट (PAT): 1,188 करोड़ रुपये रहा. (10.4 फीसदी की सालाना बढ़त)
  • रेवेन्यू: 15,391 करोड़ रुपये रहा (1.9 फीसदी की बढ़त)
  • EBITDA: 3,481 करोड़ रुपये (7.1 फीसदी की बढ़त)

फाइनेंशियल रेशियो

  • P/E रेशियो: 30.37 है. हालांकि इसका इंडस्ट्री एवरेज 44.53 है.
  • ROE : 11.12 फीसदी
  • ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड): 10.25 फीसदी
  • डेट-टू-इक्विटी रेशियो: 1.73
  • बुक वैल्यू से ट्रेडिंग: 3.5 गुना

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.