TCS और टाटा मोटर्स समेत TATA के इन 3 शेयरों पर बरसा मंदी का कहर, 52 वीक के लो पर पहुंची कंपनियां

शेयर मार्केट में उथल-पुथल का दौर जारी है. एक के बाद एक कई कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिल रही है. ट्रंप की डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के कारण वैश्विक बाजारों में मंदी का कहर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भारत के शेयर मार्केट में भी गिरावट दर्ज की गई, और टाटा ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक लो पर पहुंच गए.

टाटा ग्रुप Image Credit: money9live.com

Tata Group Share: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर Discounted Reciprocal Tariff लगा दिया. इस टैरिफ के बाद दुनियाभर के मार्केट्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका और यूके के मार्केट्स का भी बुरा हाल है. शुक्रवार को सेंसेक्स में 1.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 930.67 अंकों की गिरावट के साथ 75,364.69 पर बंद हुआ.

वहीं, निफ्टी में 1.49 फीसदी की गिरावट आई और यह 345.65 अंक गिरकर 22,904.45 पर पहुंच गया. शेयर मार्केट में शुक्रवार को कई सेक्टर्स में गिरावट देखी गई, जिससे कंपनियों के मार्केट कैप में भी भारी नुकसान हुआ. इस दौरान टाटा ग्रुप के कुछ प्रमुख शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई और वे अपने 52-वीक लो पर पहुंच गए.

Tata Elxsi Ltd

टाटा एल्क्सी के शेयर शुक्रवार को 5,007 रुपये (52-वीक लो) तक गिर गए, जो पिछले दिन की तुलना में 4 फीसदी की गिरावट है. यह कंपनी मीडिया, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर सेक्टर्स के लिए डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्रदान करती है.

कंपनी का प्रदर्शन:

Tata Consultancy Services (TCS)

TCS के शेयर शुक्रवार को 3,296.05 रुपये (52-वीक लो) पर पहुंच गए, जो पिछले दिन की तुलना में 3 फीसदी की गिरावट है. TCS टाटा ग्रुप की प्रमुख IT कंपनी है, जो टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करती है.

कंपनी का प्रदर्शन:

यह भी पढ़ें: वारी एनर्जी पर पड़ सकता है ट्रंप टैरिफ का हथौड़ा, 50,000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर मुश्किल के बादल; अमेरिका है बड़ा बाजार

Tata Motors

टाटा मोटर्स के शेयर शुक्रवार को 610.10 रुपये पर बंद हुए, जो इसके 52-वीक लो 606.20 रुपये के बेहद करीब है. इसके शेयर शुक्रवार को 654.05 रुपये से गिरकर 7 फीसदी की गिरावट के साथ 610.10 रुपये पर पहुंच गए. टाटा मोटर्स एक ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो कारें, ट्रक्स और बसें बनाती है.

कंपनी का प्रदर्शन:

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.