Tata Steel, Adani Green, IREDA और Gail का चढ़ते-गिरते बाजार में कैसा रहेगा हाल, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट प्राइस
शेयर मार्केट का मिजाज पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है. लेकिन सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को बाजार हरियाली के साथ बंद हुआ. इसी के साथ कई स्टॉक्स के टारगेट प्राइस को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय.
Tata Steel, Adani Green, IREDA share forecast: शेयर बाजार पिछले कुछ कारोबारी सेशन से उतार-चढ़ाव से भरा हुआ दिख रहा है. लेकिन आखिरी कारोबारी दिवस भारतीय शेयर मार्केट में हरियाली दिखी है. इसके लिए ट्रंप का टैरिफ पॉज बड़ा कारण माना जा रहा है. इसी के साथ स्टॉक बाजार के कुछ बड़े और चर्चित स्कॉट को लेकर हम टारगेट प्राइस और आगे की रणनीति साझा करने वाले हैं. इसके लिए मनी9लाइव से लक्षमीश्री सिक्योरिटीज के अंशुल जैन ने बातचीत की है. इन स्टॉक्स में IREDA, Tata Steel, Adani Green जैसी कंपनियों के शेयर और टारगेट प्राइस शामिल है. आइए एक-एक कर जानते और समझते हैं.
Tata Steel
टाटा स्टील के शेयर 133.42 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए हैं. इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने के दौरान 12.19 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक सप्ताह के दौरान कंपनी के ग्राफ में हरियाली आई है. स्टॉक ने इस दौरान अपने निवेशकों को 4.27 फीसदी का रिटर्न दिया है. टाटा स्टील को लेकर अंशुल जैन ने कहा कि वह इस स्टॉक को लेकर सेल रेकमेंड नहीं कर रहे हैं. इसमें 1 से डेढ़ साल का समय दिया जा सकता है. नया ऑल टाइम हाई मिल जाएगा.
Gail (India)
गेल (इंडिया) के शेयर 171.71 रुपये के भाव पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी ने 1 महीने के अपने निवेशकों को 7.83 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं सप्ताह भर में भी कंपनी ने 7.60 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इसको लेकर अंशुल जैन का कहना है कि उन्हें होल्ड करना चाहिए. कहा कि इस वोलेटाइल मार्केट में अगर निवेशक बने हुए हैं तो उन्हें और ठहरना चाहिए. उन्होंने 203 रुपये का टारगेट दिया है.
Adani Green Energy
आखिरी कारोबारी दिन के बाद स्टॉक का ग्राफ पॉजिटिव रहा है. कंपनी के स्टॉक 893.65 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 2.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. अंशुल जैन ने 1 साल का टारगेट देते हुए स्टॉक में 25 फीसदी की तेजी आने की बात कही है. उन्होंने 906 रुपये के आधार पर अगले 1-डेढ़ साल में 25 फीसदी ऊपर जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में ये 5 PSU बैंक बनेंगे निवेश का ‘स्मार्ट’ ऑप्शन, ब्रोकरेज फर्म ने कहा 31 फीसदी तक देगा रिटर्न
IREDA
इरेडा के शेयर 154.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए हैं. पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 8.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले सात दिनों में कंपनी ने 9.55 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 15 तारीख को कंपनी ने रिटर्न की घोषणा की है. जैन ने कहा कि 154 रुपये से ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है. इस स्टॉक को फ्रेश बॉय भी किया जा सकता है. 180 रुपये का बियर मिनिमम टारगेट माना जा रहा है. स्टॉक 205-210 रुपये पर पहुंच सकता है.