निफ्टी मेटल में भारी गिरावट, टाटा स्टील लगभग 2 फीसदी फिसला
आज के कारोबार में निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मेटल आज 1.71 फीसदी टूटता नजर आ रहा है. आइए आपको निफ्टी मेटल में शामिल कुछ शेयरों का हाल जानते हैं.
आज शेयर बाजार में भारी गिरावट नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में बाजार की अच्छी शुरुआत हुई थी. लेकिन बाजार में बुल्स को पछाड़ बेयर्स हावी हो गए. साथ विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली करते नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मेटल आज 1.71 फीसदी टूटता नजर आ रहा है. आइए आपको निफ्टी मेटल में शामिल कुछ शेयरों का हाल जानते हैं.
स्टॉक का नाम | गिरावट ( फीसदी में ) |
हिन्दुस्तान जिंक | 1.63 |
एनएमडीसी | 2.38 |
जिंदल स्टेन. | 2.23 |
रत्नमणि मेटल्स | 0.87 |
वेदांता | 1.96 |
हिंडाल्को | 2.55 |
नाल्को | 3.96 |
टाटा स्टील | 2.03 |
जेएसडब्लू स्टील | 1.39 |
टाटा स्टील लगभग 2 फीसदी टूटा
आज बाजार के गिरावट का असर निफ्टी के मेटल सेक्टर पर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ टाटा स्टील में भी लगभग 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. टाटा स्टील फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 155.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. टाटा स्टील में बीते एक हफ्ते में 4.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
क्या कहता है टाटा स्टील का चार्ट?
अगर टाटा स्टील के चार्ट पर नजर डालें तो इस शेयर ने अपने शार्ट टर्म और मिड टर्म मूविंग एवरेज को ध्वस्त कर चुका है. लेकिन अभी भी लांग टर्म मूविंग एवरेज को बचा रखा है. जो एक अच्छी बात है. अगर इसके मजबूत सपोर्ट को देखें तो शेयर का मजबूत सपोर्ट 154 रुपये के आस पास दिखता है. यहां से शेयर के बाउंस बैक करने की उम्मीद की जा सकती है. अगर इस लेवल को तोड़ता है. तो शेयर 145 रुपये तक जाता दिख सकता है. वहीं इसका RSI की वैल्यू 7 के आस-पास दिखता है. यानी शेयर ओवरसोल्ड जोन में है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.