मेटल सेक्टर में भारी बिकवाली, टाटा स्टील 3 फीसदी से ज्यादा टूटा
आज टाटा स्टील 3 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आ रहा है. आइए आपको टाटा स्टील के शेयरों के लिए कुछ महत्वपूर्ण लेवल बताते जिसका फायदा आपको मिल सकता है.
आज हरियाणा और जम्मू लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरु हो गए हैं. जिसका असर साफ-साफ शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. आज शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने के मिल रहा है. इसी बीच निफ्टी के स्टील सेक्टर में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज निफ्टी मेटल 2 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आ रहा है. वहीं टाटा स्टील 3 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आ रहा है. आइए आपको टाटा स्टील के शेयरों के लिए कुछ महत्वपूर्ण लेवल बताते जिसका फायदा आपको मिल सकता है.
टाटा स्टील
आज मेटल के जिस शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है. उसमें टाटा स्टील सबसे आगे है. टाटा स्टील आज 3 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आ रहा है. शेयर फिलहाल ( खबर लिखे जाने वक्त तक ) 157 रुपये का भाव पर कारोबार करता नजर आ रहा है. शेयर ने पिछले एक महीने में 5 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहींं एक साल में इस दिग्गज शेयर ने 27 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. 5 साल में इसने 391 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर ने 18 जून 2024 को 184.60 का हाई बनाया था.
क्या है टाटा स्टील का फंडामेंटल?
अगर कंपनी के फंडामेंटल की देखें तो इसका मार्केट कैप ( खबर लिखे जाने वक्त तक) 2,08,163 करोड़ रुपये है. इस तरह कंपनी लॉर्ज कैप कंपनी है. स्टॉक का पीई रेशियो -50.68 है. स्टॉक का बुक वैल्यू 72.44 रुपये है. इसका मतलब है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 25.80 गुना भाव पर कारोबार कर रही है. स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) -2.08 फीसदी है. वहीं शेयर का डेट टू इक्विटी 0.95 है. मतलब कर्ज बहुत ज्यादा नहीं है.
कैसा है शेयर का टेक्निकल?
शेयर के टेक्वनिकल्स पर गौर करें तो शेयर अपने 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज ( EMA ) के ऊपर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने 5 दिन के मूविंग एवरेज को तोड़कर 20 और 50 दिन के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेकर कारोबार करता नजर आ रहा है. अगर इस शेयर के मजबूत सपोर्ट की बात करें इसमें 158.72 रुपये और 155 रुपये का आस-पास का अच्छा सपोर्ट नजर आता है. तो वहीं इसमें 162.60 रुपये का मजबूत रेजिस्टेंस नजर आता है. फिलहाल इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ( RSI ) 60 के आस-पास है. मतलब शेयर अभी ओबरवॉट जोन में नहीं है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.