चीन का एक कदम और इन कंपनियों की बल्ले-बल्ले, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल!
चीन द्वारा स्टील उत्पादन में कटौती से भारतीय स्टील कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है. इससे न केवल उन्हें बाजार में अधिक स्थिरता मिलेगी बल्कि उनके शेयरों की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखी जा सकती है. आइए जानते हैं कि निवेशकों को किन कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए जिससे मोटा मुनाफा कमा सकें.
Steel Sector Stocks: चीन दुनिया में सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देशों में से एक है और लंबे समय से अपनी जरूरत से ज्यादा स्टील बना रहा है. इस कारण वह अतिरिक्त स्टील को बहुत सस्ते दामों पर अन्य देशों, खासकर भारत में बेचता था, जिसे “डंपिंग” कहा जाता है. इससे भारतीय स्टील कंपनियों को नुकसान होता था क्योंकि वे इतनी कम कीमत पर स्टील नहीं बेच सकती थीं. अब चीन अपने स्टील उत्पादन में कटौती करने जा रहा है, जिससे भारतीय बाजार में सस्ता चीनी स्टील कम आएगा. इसका फायदा भारतीय स्टील कंपनियों को होगा. आइए जानते हैं कि चीन के इस फैसले का प्रभाव किन शेयरों को होगा?
भारतीय स्टील कंपनियों की मांग
भारतीय स्टील कंपनियों ने सरकार से चीन, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले कुछ प्रमुख स्टील उत्पादों (जैसे हॉट-रोल्ड, कोल्ड-रोल्ड और कोटेड स्टील) पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने की मांग की है. कंपनियों का कहना है कि इन उत्पादों पर $100 से $500 प्रति टन तक शुल्क लगाया जाए ताकि घरेलू उत्पादकों को नुकसान न हो. सरकार इस पर विचार कर रही है और कुछ मामलों में ऐसे शुल्क पहले ही लागू किए जा चुके हैं.
Tata Steel Ltd
टाटा स्टील भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक है और यह टाटा ग्रुप का हिस्सा है. यह ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर के लिए स्टील बनाती है. गुरुवार को इसका मार्केट कैप 1,82,4476 करोड़ था और इसके शेयर की कीमत 1.4 फीसदी बढ़कर 148.10 रुपये प्रति शेयर हो गई है. बीते 5 साल में शेयर ने 300 फीसदी की रिटर्न दिया है.
Welspun Corp Ltd
वेलस्पन कॉर्प स्टील पाइप बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है और यह तेल एवं गैस, पानी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए पाइप तैयार करती है. इसका कारोबार अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट में भी फैला हुआ है. गुरुवार को इसका मार्केट कैप 19,876 करोड़ रुपये था. इस दौरान इसके शेयरों का करेंट भाव 778 रुपये प्रति शेयर था. बीते 5 साल में इसने 396 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को लगातार मिल रहा सरकारी ऑर्डर, इस बार मिला महाराष्ट्र में काम, शेयर भाव 30 रुपये से कम
Vedanta
वेदांता एक ग्लोबल नेचुरल रिसोर्स कंपनी है, जिसका कारोबार धातु, खनन, तेल और गैस क्षेत्र में फैला हुआ है. यह भारत में जिंक, कॉपर और एल्युमिनियम के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है. यह कंपनी सस्टेनेबल डिवेलपमेंट पर भी फोकस करती है. 6 मार्च को इसके शेयरों का भाव 435.80 रुपये था. बीते 5 साल में इसने 290 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.