इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 26 लाख, 5 साल में 155 से 4,200 रुपये की ताबड़तोड़ रैली
आज, आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते 5 साल में निवेशकों के पैसे को 26 गुना से ज्यादा बना दिया है. मतलब अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख निवेश किए होते, तो आज उसकी वैल्यू 26 लाख रुपये से भी ज्यादा हो चुकी होती!
TCPL Packaging share price: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो पिछले 5 साल में मल्टीबैगर बनकर उभरा है. कहते हैं न शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए धैर्य और सही रणनीति की जरूरत होती है, खासकर पेनी स्टॉक्स में निवेश करते समय. कई बार छोटे शेयर मल्टीबैगर बनकर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देते हैं. TCPL Packaging ltd एक ऐसा ही शेयर है, जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
TCPL पैकेजिंग के शेयर में जोरदार उछाल
TCPL पैकेजिंग लिमिटेड का शेयर 25 फरवरी 2025 को बाजा बंद होने के बाद NSE पर 4,152 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 5 साल पहले, यह केवल 155 रुपये के भाव पर था. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख निवेश किए होते, तो आज उसकी वैल्यू 26 लाख रुपये से भी ज्यादा हो चुकी होती!
TCPL पैकेजिंग के हालिया प्रदर्शन पर नजर
- मंगलवार को यह शेयर 7 फीसदी उछलकर 4,152 रुपये पर पहुंच गया.
- पिछले 1 साल में 86 फीसदी की बढ़त और 6 महीनों में 27.32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
- 2024 की शुरुआत में यह 3,222.85 रुपये पर था, जो अब 4,152 रुपये तक चढ़ चुका है.
- इस शेयर ने 4,230 रुपये का 52-वीक हाई और 1,902.05 रुपये का लो बनाया है.
TCPL पैकेजिंग का वित्तीय प्रदर्शन (Q3FY25)
TCPL पैकेजिंग ने हाल ही में अपना Q3FY25 का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया. जिसमें कंपनी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है.
- कंपनी का कुल मुनाफा 37.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 18.8 करोड़ रुपये था, यानी दोगुना बढ़त.
- कुल रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 479.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 363.6 करोड़ रुपये था.
- EBITDA 29 फीसदी बढ़कर 70.60 रुपये करोड़ पहुंच गया.
- TCPL पैकेजिंग ने अपनी अब तक की सबसे अच्छी तिमाही रिपोर्ट दी है. इसके पीछे बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और ग्राहक विस्तार मुख्य वजह रहे.
TCPL पैकेजिंग कंपनी के बारे में
TCPL पैकेजिंग भारत की अग्रणी सस्टेनेबल पैकेजिंग कंपनियों में से एक है. यह पेपरबोर्ड पैकेजिंग, फोल्डिंग कार्टन्स, प्लास्टिक कार्टन्स, ब्लिस्टर पैक्स, और शेल्फ-रेडी पैकेजिंग जैसी सेवाएं देती है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.