TCS, डाबर सहित इन 3 स्टॉक पर रखें नजर, कमाई का मौका, RSI आया 30 से नीचे
मार्केट में मौजूद शेयरों की चाल पर नजर रखने में टेक्निकल इंडीकेटर काफी काम के साबित होते हैं, ऐसा ही कुछ काम RSI भी करता है, जिसे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स भी कहते हैं. वर्तमान में चुनिंदा स्टॉक्स का RSI 30 से नीचे है यानी ये ओवरसोल्ड जोन में हैं. आने वाले दिनों में इनमें उछाल की उम्मीद है.

Oversold Stocks: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए टेक्निकल इंडिकेटर बड़े काम की चीज होती है, क्योंकि इसी के जरिए शेयरों की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का अंदाज लगता है. इन्हीं टेक्निकल इंडिकेटरों में से एक है RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स. इस समय आईटी कंपनी TCS और कंज्यूमर गुड्स कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड समेत 3 अन्य कंपनियों के स्टॉक का RSI 30 से नीचे आ गया है. ये स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में हैं यानी सस्ते हो गए है. अब इनमें उछाल आने की संभावना है. ऐसे में ये शेयर निवेशकों को कमाई करा सकते हैं.
RSI का क्या होता है मतलब?
RSI जिसे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स भी कहते हैं, यह संकेतक 0 से 100 के बीच की कीमतों की रफ्तार और बदलाव को मापता है. अगर RSI 70 से ऊपर जाता है, तो समझिए स्टॉक ओवरबॉट हो सकता है, यानी उसकी कीमत ज्यादा बढ़ गई है और गिरावट आ सकती है. वहीं, अगर RSI 30 से नीचे आता है, तो स्टॉक ओवरसोल्ड माना जाता है, यानी वह सस्ता हो गया है और इसमें उछाल की संभावना बन रही है. ऐसे में आज हम कुछ ऐसे स्टॉक्स की बात करेंगे, जिनका RSI ओवरसोल्ड जोन में है और जो निवेशकों के लिए कमाई का मौका बन सकते हैं.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
TCS देश की प्रमुख आईटी सर्विसेज, कंसल्टिंग और बिजनेस सॉल्यूशन कंपनियों में से एक है. यह कंपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड सॉल्यूशंस और एंटरप्राइज आईटी जैसी सेवाएं देती है. शुक्रवार को इसका मार्केट कैप 11,94,692.50 करोड़ रुपये रहा. यह स्टॉक 3302.00 रुपये पर बंद हुआ, और इसका RSI 25.29 है. यह ओवरसोल्ड जोन में है, जो कीमत में उछाल का संकेत देता है. जानकारों का मानना है कि इसमें कमाई का मौका हो सकता है.
इन्फोसिस लिमिटेड
बेंगलुरु की यह मल्टीनेशनल कंपनी आईटी कंसल्टिंग और सर्विसेज में माहिर है. यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. ये फाइनेंस, स्वास्थ्य और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में दबदबा रखती है. 4 अप्रैल यानी शुक्रवार को इसका मार्केट कैप 6,03,178.45 करोड़ रुपये था और इसके शेयर 1452.30 रुपये पर बंद हुए थे. इसका RSI 25.69 है. लिहाजा ये भी ओवरसोल्ड जोन में है, जिस कारण भविष्य में इसमें भी उछाल की उम्मीद है.
डाबर इंडिया लिमिटेड
डाबर भारत की प्रमुख कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में से एक है, जो हेल्थ, वेलनेस और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर फोकस करती है. ये आयुर्वेदिक और प्राकृतिक फॉर्मूलों के आधार पर हेयर केयर, स्किनकेयर और हेल्थ सप्लीमेंट्स बनाती है. 4 अप्रैल को इसका मार्केट कैप 81,881.10 करोड़ रुपये था. ये स्टॉक 462.00 रुपये पर बंद हुआ था. इसका RSI 26.12 है. यह भी ओवरसोल्ड जोन में है, यानी RSI 30 से नीचे है. ऐसे में इसमें भी कमाई के मौके हैं.
टेक महिंद्रा लिमिटेड
महिंद्रा ग्रुप की यह कंपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, 5G, क्लाउड कंप्यूटिंग और AI आधारित सॉल्यूशंस में ग्लोबल लीडर है, जो टेलीकॉम, हेल्थ और फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देती है. 4 अप्रैल को इसका मार्केट कैप 1,29,491.50 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि इसके शेयर 1322.70 रुपये पर बंद हुए. इसका RSI 27.36 है. ओवरसोल्ड जोन में होने से यह निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Black Monday में 648 स्टॉक्स 52 हफ्ते के लो पर, 310 पर लगा लोअर सर्किट, मिनटों में डूबे 19 लाख करोड़
विप्रो लिमिटेड
बेंगलुरु की यह ग्लोबल आईटी और कंसल्टिंग कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी और AI जैसी सर्विसेज देती है. शुक्रवार को इसका मार्केट कैप 2,57,876.35 करोड़ रुपये था, जबकि शेयर 246.25 रुपये पर बंद हुए थे और इसका RSI 28.15 है. ओवरसोल्ड जोन में होने से यह भी उछाल का संकेत दे रहा है.
डिस्क्लेमर: ये स्टॉक्स अपने RSI के आधार पर सस्ते दामों पर हैं और उछाल की संभावना दिखा रहे हैं. Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश से पहले पूरी रिसर्च और विशेषज्ञ सलाह जरूर ले लें.
Latest Stories

Closing Bell: दुनियाभर के बाजारों में रिकवरी, 7 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ी भारतीय निवेशकों की पूंजी

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में तेजी, मिला 21 करोड़ का ऑर्डर; HAL, NMDC, Indian Oil इसके कस्टमर

HDFC म्यूचुअल फंड ने इस स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयरों में लौटी तेजी, IT सेक्टर की है कंपनी
