TCS, LIC समेत ये चार दिग्गज स्टॉक्स; PE रेशियो इतना कम कि अभी और बढ़ सकती है शेयर की कीमत!

Stocks: एक अच्छा स्टॉक चुनने के लिए कई फैक्टर्स पर विचार करना होता है, जिनमें से एक महत्वपूर्ण फैक्टर है PE Ratio. यह कंपनी के शेयर की कीमत को उसके प्रति शेयर आय से तुलना करता है. अगर किसी कंपनी का PE Ratio इंडस्ट्री के औसत से कम है, तो वह स्टॉक सस्ता यानी अंडरवैल्यूड माना जा सकता है, जिसका मतलब है कि इसकी कीमत बढ़ने की संभावना है. तो आपको ऐसे ही बड़े स्टॉक्स के बारे में बताते हैं.

इन चार स्टॉक पर रखे खास ध्यान Image Credit: Money9live/Canva

PE Ratio (Price-to-Earning Ratio): एक अच्छा स्टॉक क्या होता है, वैसे तो इसके लिए कोई फॉर्मूला नहीं है लेकिन इसके लिए कई फैक्टर्स पर रिसर्च करना पड़ता है. इन्हीं में से एक जरूरी फैक्टर है PE Ratio. अब PE रेशियो ज्यादा है या कम है ये सब देखने की बजाय सही ये होगा कि आप इंडस्ट्री के औसत PE से तुलना करके देखें. अगर किसी कंपनी का PE Ratio इंडस्ट्री के औसत से कम है, तो वह स्टॉक सस्ता यानी अंडरवैल्यूड माना जा सकता है. मतलब अभी कीमत बढ़ने की संभावना है. अगर किसी कंपनी का PE Ratio ज्यादा है, तो वह महंगा यानी ओवरवैल्यूड हो सकता है. चलिए चार ऐसी दिग्गज कंपनी का PE रेशियो के आधार पर विश्लेषण करते हैं.

Tata Consultancy Services Ltd (TCS)

TCS भारत की सबसे बड़ी IT सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनियों में से एक है. यह बैंकिंग, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी जैसे कई सेक्टर्स को IT सर्विसेस देती है. कंपनी क्लाउड सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स, AI, IoT जैसी आधुनिक तकनीकों पर भी काम करती है.

PE Ratio इंडस्ट्री के औसत से कम है, यानी TCS का स्टॉक तुलनात्मक रूप से सस्ता माना जा सकता है.

Infosys Ltd

Infosys एक ग्लोबल IT कंपनी है, जो कंसल्टिंग, टेक्नोलॉजी, आउटसोर्सिंग, और डिजिटल सर्विसेज देती है. यह फाइनेंस, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम जैसे सेक्टर्स में काम करती है. कंपनी AI, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन, और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में भी इनोवेशन कर रही है.

Infosys का PE Ratio भी इंडस्ट्री औसत से कम है, यानी यह भी तुलनात्मक रूप से सस्ता स्टॉक माना जा सकता है.

Hindustan Unilever Ltd (HUL)

HUL भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है. यह होम केयर, ब्यूटी & पर्सनल केयर, फूड्स और बेवरेजेज जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके ब्रांड्स में डिटर्जेंट, स्किनकेयर, हेयरकेयर, टी, कॉफी, आइसक्रीम आदि शामिल हैं.

HUL का PE Ratio इंडस्ट्री के औसत के बराबर है, यानी इसका मूल्यांकन लगभग सही है.

Life Insurance Corporation of India Ltd (LIC)

LIC भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, जो एंडॉवमेंट, टर्म इंश्योरेंस, मनी बैक, हेल्थ प्लान्स, पेंशन स्कीम्स जैसी सेवाएं प्रदान करती है. यह ग्रुप इंश्योरेंस, यूनिट लिंक्ड प्लान्स भी ऑफर करती है.

LIC का PE Ratio इंडस्ट्री औसत से बहुत कम है, यानी यह स्टॉक काफी सस्ता माना जा सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.