TCS तीसरी बार देगी डिविडेंड, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

भारत की दिग्गज IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने की घोषणा कर दी है. कंपनी क्वार्टर 3 के आय रिजल्ट जारी करने वाली है. साथ ही कंपनी के बोर्ड मेंबर्स डिविडेंड पर भी विचार कर रहे हैं. जानें क्या है तारीख.

TCS ने डिविडेंड के लिए जारी की रिकॉर्ड डेट Image Credit: @Tv9

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरधारकों को आने वाले कुछ दिनों में खुशखबरी मिल सकती है. आज यानी 1 जनवरी को कंपनी के शेयर फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि आईटी कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने की घोषणा कर दी है. कंपनी अगले सप्ताह तीसरी तिमाही यानी क्वार्टर 3 के आय नतीजों को जारी करेगी. इसी के साथ टीसीएस के बोर्ड मेंबर्स डिविडेंड पर भी विचार कर रहे हैं.

कब जारी होंगे नतीजे?

TCS ने अपनी बोर्ड मीटिंग की तारीख की घोषणा कर दी है. इसमें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स Q3 FY 25 रिजल्ट के नतीजों पर विचार करेंगे और साथ ही मंजूरी भी देंगे. मीटिंग में डिविडेंड पेमेंट को लेकर भी प्रस्ताव रखा जाएगा. हालांकि टाटा समूह की इस कंपनी ने तीसरे डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट को तय कर दी है. कंपनी, अगले गुरुवार, 9 जनवरी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी. 31 दिसंबर को रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा, “टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार 9 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी.”

डिविडेंड का क्या है रिकॉर्ड डेट?

TCS ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स इक्विटी शेयरहोल्डर्स को तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार कर रहे हैं. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 तय की है.

पिछली तिमाही और शेयर के हाल

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही के 11,342 करोड़ रुपये से 5 फीसदी बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये हो गया था. हालांकि पहली तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 1.08 फीसदी घटा है. वहीं आज, 1 जनवरी 2025 को BSE पर कंपनी के शेयर 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 4,109.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यानी कंपनी के अब तक के कारोबार को देखें तो निवेशकों को प्रति शेयर 10.40 रुपये का मुनाफा हुआ है.