इन दो Pharma stocks पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, 39 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न

Dr. Reddy’s Lab को ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Buy रेटिंग दी है वहीं Zydus Life को ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने Outperform रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के बाद Dr. Reddy’s Lab के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

ब्रोकरेज फर्म ने फार्मा सेक्टर की दो कंपनियों पर दांव लगाया Image Credit: Freepik.com

दो ब्रोकरेज फर्म ने फार्मा सेक्टर की दो कंपनियों पर दांव लगाया है और Buy रेटिंग दी है. इन कंपनियों में Dr. Reddy’s Lab और Zydus Life शामिल हैं. ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के बाद Dr. Reddy’s Lab के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के लिए क्या टारगेट प्राइस दिया है.

Dr. Reddy’s Lab

Dr. Reddy’s Lab को ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,553 रुपये तय किया है. 7 जनवरी को यह 1,350.75 रुपये पर बंद हुआ था और आज इसके शेयर दोपहर 12 बजे 1,374.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें 13 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है. अपनी रिपोर्ट में Nuvama ने 2026 में Revlimid पेटेंट समाप्त होने के बाद चुनौतियों से निपटने के लिए कंपनी की संभावित रणनीतियों को बताया है.

Dr. Reddy’s Laboratories भारत की प्रमुख फार्मास्युटिकल फर्म है जिसकी स्थापना 1984 में कल्लम अंजी रेड्डी ने की थी. कंपनी कई प्रकार की दवाइयां बनाती है और भारत, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और मलेशिया में नौ रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर चलाती है.

यह भी पढ़ें: HDFC Bank ने MCLR में की कटौती, सस्ता होगा लोन, घटेगी EMI

Zydus Life

Zydus Life को ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने Outperform रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 1,365 रुपये तय किया है. आज दोपहर 12 बजे इसके शेयर 977.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें 39 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है. कंपनी ने अपने ब्रांडेड 505(बी)2 प्रोडक्ट को शामिल करने के लिए CVS Health के साथ एक समझौता किया है. वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने Zydus के लिए वित्त वर्ष 27 में 300 मिलियन डॉलर का राजस्व और 10 रुपये प्रति शेयर की आय का भी अनुमान लगाया है.

Zydus Lifesciences Limited को पहले Cadila Healthcare Limited के नाम से जाना जाता था. Zydus Life अहमदाबाद स्थित एक दवा कंपनी है, जो कई जेनरिक दवाइयों का निर्माण करती है. कंपनी 2020 में Fortune India 500 सूची में 100वें स्थान पर थी.

डिसक्लेमर: Money9Live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.