शराब बनाने वाली कंपनी ने 1 लाख को बना दिया 1 करोड़, जानें कौन से हैं ब्रांड
शेयर मार्केट जगत में एक कंपनी का शेयर चर्चा का विषय बना हुआ है. मजह 5 सालों में इस कंपनी ने 1 लाख रुपये को 1 करोड़ बना दिया है. शानदार रिटर्न देने वाली इस कंपनी का नाम पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Piccadily Agro Industries LTD) है.
भारत में शेयर मार्केट का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. आज हम चर्चा करेंगे ऐसे ही शेयर की जिसने मात्र 5 साल में 1 लाख रुपये को 1 करोड़ बना दिया है. शानदार रिटर्न देने वाली इस कंपनी का नाम पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Piccadily Agro Industries LTD) है. आइए, इस कंपनी के इतिहास के बारे में जानते हैं. हम यह भी जानेंगे कि यह कंपनी करती क्या है?
कंपनी में ये ब्रांड हैं शामिल
आपने अगर 5 साल पहले इस कंपनी का एक शेयर 7.20 रुपए में खरीदा होता तो आज उसकी कीमत 730 रुपए होती. शराब बनाने वाली कंपनी ने 8,773 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है. इसे साल 1994 में इनकॉरपोरेट किया गया था.
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी भारत में माल्ट स्पिरिट की सबसे बड़ी निर्माता और विक्रेता है. इसके अलावा कंपनी इथेनॉल, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA), सीओ2 और व्हाइट क्रिस्टल शुगर भी बनाती है. इसके अलावा पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कई ब्रांड भी है. इसमें इंद्री, चमकीरा, Whistler और रॉयल हाईलैंड शामिल है.
INDRI
इस ब्रांड के तहत कंपनी व्हिस्की बनाती है. इसका बोलबाला न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी है. इस व्हिस्की को हाल ही में व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड द्वारा दुनिया के बेस्ट व्हिस्की ब्रांड के रूप में सेलेक्ट किया गया है. 70-80 के दशक में इस कंपनी ने अपना पैर जमाना शुरू कर दिया था. साल 2021 में लॉन्च होने के बाद साल 2023 तक पिकाडली ने इंद्री के 18 हजार केस बेचे हैं. लो मार्जिन वाले शुगर बिजनेस के मुकाबले कंपनी का स्पिरिट बिजनेस काफी अच्छा कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि 5 सालों में ब्रांडेड स्पिरिट का बिजनेस थोक माल्ट और शुगर, दोनों को ही पीछे छोड़ते हुए एक मुकाम को हासिल कर लेगा.
ये है कंपनी के Board of Directors
कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस हरियाणा में है. पिक्काडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के Board of Directors में ये सदस्य शामिल हैं. इसके Board of Directors की Chairmanship राजन तलवार करते हैं, जो एक गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक हैं. इसके अलावा, राजीव कुमार सागर, एक गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक, और हरविंदर सिंह चोपड़ा, प्रबंध निदेशक हैं. इस कंपनी ने पिछले साल दो बार निवेशकों को बोनस शेयर जारी किए हैं. कंपनी के शेयरों का ऑल टाइम हाई 910.70 रुपये था.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.