लगातार तीसरे दिन तेजी में बंद हुआ बाजार, इस सप्ताह निवेशकों को 13 लाख करोड़ से ज्यादा का मुनाफा

Share Market लगातार तीसरे दिन तेजी में बंद हुआ है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसक्स जहां 147.79 अंक तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 22,911.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा ब्रॉड मार्केट के सभी 19 इंडेक्स में तेजी का रुख रहा और सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी Image Credit: Tv9 Network

Share Market इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन तेजी में रहा है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. 19 मार्च के बाजार के कारोबार को लेकर प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा, पिछले सत्र में एक मजबूत ब्रेकआउट के बाद, बुल्स ने मूमेंटम का फायदा उठाया, जिससे निफ्टी दिनभर हरे निशान में रहा और 73.30 अंकों की बढ़त के साथ 22,911.70 अंक पर बंद हुआ. FMCG और IT को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें रियल्टी और PSU बैंकिंग सबसे आगे रहे. ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में फ्रंटलाइन इंडेक्स ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, क्योंकि मिड और स्मॉल-कैप में क्रमशः 2.63% और 2.43% की तेजी आई है.

मार्केट कैप 13 लाख करोड़ बढ़ा

इस सप्ताह के बीच तीन दिन से बाजार में लगातार खरीदारी हो रही है. इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड पांच हजार से ज्यादा कंपनियों के मार्केट कैप में 13 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस तरह निवेशकों के पोर्टफोलियो में यह रकम गई है. पिछले सप्ताह गुरुवार 13 मार्च को मार्केट कैप 39,177,434.82 करोड़ रुपये रहा. वहीं, बुधवार 19 मार्च को यह बढ़कर 4,04,92,406.36 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह मार्केट कैप में 13,14,971.54 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

सेंसेक्स में टाटा स्टील का फौलादी प्रदर्शन

बुधवार को सेंसेक्स 75,473.17 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 75,201.48 अंक के इंट्रा डे लो और 75,568.38 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 0.20% की तेजी के साथ 147.79 अंक उछलकर 75,449.05 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 17 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान टाटा स्टील 2.52 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, टेक महिंद्रा 2.43 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा निफ्टी का प्रर्दशन

Nifty बुधवार को 22,874.95 अंक पर ओपन हुआ. 22,807.95 अंक के इंट्रा डे लो और 22,940.70 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 0.32% तेजी के साथ 73.30 अंक बढ़कर 22,907.60 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 31 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं 19 गिरावट के साथ बंद हुए. 3.91 फीसदी तेजी के साथ श्रीराम फाइनेंस निफ्टी का टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 2.32 फीसदी टूटकर टेक महिंद्रा टॉप लूजर रहा.