आने वाले हैं दिग्गज कंपनियों के नतीजे, जानिए और कौन से फैक्टर बदलेंगे शेयर बाजार की चाल

अमेरिका के नए टैरिफ की खबरों से बाजार में घबराहट हुई. लेकिन 90 दिन के लिए टैरिफ टलने से बाजार थोड़ा संभला. इस हफ्ते बाजार में क्या होगा. ये कुछ खास चीजों पर निर्भर करेगा. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

आने वाले हैं बड़ी दिग्गज के नतीजे Image Credit: Money 9

Week Ahead: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. अमेरिका के नए टैरिफ की खबरों से बाजार में घबराहट हुई. लेकिन 90 दिन के लिए टैरिफ टलने से बाजार थोड़ा संभला. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.78 फीसदी कमजोर होकर 86.18 पर आया. इस हफ्ते बाजार में क्या होगा. ये कुछ खास चीजों पर निर्भर करेगा. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

बाजार की हालत नाजुक

पिछले हफ्ते बाजार की हालत नाजुक थी. सेंसेक्स 0.27 फीसदी और निफ्टी 0.33 फीसदी गिरे. शुक्रवार को निफ्टी 1.92 फीसदी बढ़कर 22,828.55 पर और सेंसेक्स 1.77 फीसदी बढ़कर 75,157.26 पर बंद हुआ. हफ्ते में निफ्टी एक बार 21,743.65 तक गिरा लेकिन बाद में सुधार देखने को मिला. रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा गिरा. वहीं FMCG स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया.

ये टैरिफ-टैरिफ क्या है?

अमेरिका ने भारत, चीन, यूरोप जैसे देशों पर भारी टैरिफ लगाने की बात कही. इसलिए ये गिरावट देखने को मिला. जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 125 फीसदी तक टैरिफ लगाया. इसके ठीक बाद फिर अमेरिका ने 145 फीसदी कर दिया. इससे ग्लोबल मार्केट में घबराहट फैली और भारतीय बाजार भी प्रभावित हुआ.

इस हफ्ते ये चीजें बाजार की दिशा-दशा तय करेंगे.

कंपनियों के रिजल्ट (Q4)
इस हफ्ते कई कंपनियां जैसे विप्रो, इंफोसिस अपने नतीजे बताएंगी. इसके अलावा HDFC बैंक, ICICI बैंक के रिजल्ट भी आएंगे. शुरुआती रिजल्ट्स में आईटी कंपनियों ने कहा कि ट्रेड वॉर से खर्चों में देरी हो सकती है. ऐसे में इन रिजल्ट पर भी मार्केट डिपेंड रहेंगे.
महंगाई के आंकड़े
इस हफ्ते रिटेल और होलसेल (WPI) महंगाई के डेटा आएंगे. खाने की कीमतें कम होने से महंगाई घट सकती है. इससे RBI ब्याज दरों में नरमी बरत सकता है.
FII और DII
विदेशी निवेशक (FII) ने 20,911 करोड़ रुपए के शेयर बेचे है. डोमेस्टिक निवेशक (DII) ने 21,955 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे है. विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रेड वॉर से अमेरिका-चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर हो सकती है. लेकिन भारत 6 फीसदी की ग्रोथ कर सकता है. इससे भविष्य में FII भारत में निवेश बढ़ा सकते हैं.
ग्लोबल फैक्टर्स
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की खबरें बाजार को प्रभावित करेंगी. अमेरिका, यूके, और चीन से आने वाले आर्थिक आंकड़े भी अहम होंगे. भारत-अमेरिका की ट्रेड डील पर भी नजर रहेगी.
IPO और कॉर्पोरेट एक्शन
इस हफ्ते कोई नया IPO या लिस्टिंग नहीं होगी. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज जैसे कुछ शेयर डिविडेंड और बोनस के लिए ट्रेड करेंगे.