IPO बाजार की सामने आई डरावनी हकीकत! ये 6 दिग्गज स्टॉक बनें विलेन, छह महीने में डुबा दिए पैसे!

IPO में निवेश करना आजकल आम हो गया है सभी को लगता है कि इसमें एकतरफा पैसा बनेगा, लेकिन हकीकत कुछ और ही होता है. कुछ चमक सकते हैं तो कुछ नुकसान भी कर सकते हैं. इसलिए IPO में पैसा लगाने से पहले कंपनी का बिज़नेस मॉडल, क्लाइंट बेस, ऑर्डर बुक को देखना जरूरी होता है नहीं तो फिर नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इन आईपीओ ने दिया फायदा तो इन आईपीओ ने किया निराश. Image Credit: Canva

IPO Reality: इन दिनों IPO बाजार की चमक पहले जैसे नहीं रही जिसकी एक वजह बाजार में हालिया स्थिति है. हालांकि इससे पहले IPO बाजार में किसी त्योहार से कम नहीं होता था. जैसे ही कोई नई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली होती है, निवेशक उस IPO में बिडिंग करने के लिए दौड़ जाते थे. हर कोई सोचता है कि यह अगला मल्टीबैगर होगा. लिस्टिंग के दिन मोटा मुनाफा कमाने की उम्मीद में लोग जमकर पैसा लगाते हैं, लेकिन असली खेल लिस्टिंग के बाद शुरू होता है और यहीं पर हकीकत कुछ और ही होता है.

लिस्टिंग के बाद का सच

हाल के वर्षों में आए IPOs का आंकड़ों के आधार पर एनालिसिस किया गया और नतीजे चौंकाने वाले हैं. IPO लिस्टिंग के शुरुआती जोश के बाद ज्यादातर शेयरों ने निवेशकों को निराश किया है. करीब 48 फीसदी IPOs ने लिस्टिंग के 6 महीने के अंदर नुकसान किया है. इसके अलावा 52 फीसदी से ज्यादा IPOs ने एक साल के भीतर निगेटिव रिटर्न दिए है.

इन IPO ने किया निराश?

कंपनी का नामलिस्टिंग की तारीखलिस्टिंग गेन (%)6 महीने का रिटर्न1 साल का रिटर्न
LIC17-May-2022-8.60%-25.80%-34.30%
Hyundai Motor India22-Oct-2024-1.50%-18.00%-18.00%
NTPC Green Energy27-Nov-20243.30%-14.90%-14.90%
Swiggy13-Nov-20245.60%-21.90%-21.90%
Bajaj Housing Finance16-Sep-2024114.30%-23.40%-21.20%
OLA Electric09-Aug-2024-0.50%-110%-33.10%
सोर्स- वैल्यू रिसर्च

इससे यह क्लीयर होता है कि भले ही लिस्टिंग के दिन शेयरों ने तगड़ा मुनाफा दिया हो, लेकिन कुछ ही महीनों में भारी गिरावट देखी गई.

इसे भी पढ़ें- ये कंपनी दे रही 1 के बदले 10 शेयर, 5 साल में दिया 1,500 फीसदी का रिटर्न, भाव 100 से कम

कुछ चमकने वाले IPO

हालांकि हर IPO ने निराश नहीं किया. कुछ कंपनियों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया.

कंपनी का नामलिस्टिंग गेन (%)1 साल का रिटर्न
Mankind Pharma20.4%66.80%
Bharti Hexacom32.5%86.40%
AWL (Adani Wilmar)-3.9%89.80%
JSW Infrastructure20.2%133.60%
सोर्स-वैल्यू रिसर्च

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.