2024 में इन कंपनियों ने डुबाया सबसे ज्यादा पैसा, इन 5 ने सबसे ज्यादा कराई कमाई
2024 मार्केट के लिए काफी अच्छा साल रहा है. इस साल 90 कंपनियां लिस्ट हुईं और 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा मार्केट से जुटाई गई. वहीं, कुछ कंपनियों ने अच्छा रिटर्न दिया, तो कुछ ने नुकसान भी कराया. यह साल खत्म होने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि किसने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया और किसने सबसे ज्यादा नुकसान कराया है.
यह साल अब खत्म होने वाला है. 2024 में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. ये साल मार्केट के लिहाज से काफी शानदार रहा. 2024 में कुल 90 IPO आए और कंपनियों ने बाजार से 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए. वहीं 2023 में कंपनियों ने IPO के जरिए सिर्फ 49,436 करोड़ रुपये जुटाए थे. यदि 2023 से इसकी तुलना करें, तो यह तीन गुना ज्यादा है. जैसे-जैसे यह साल बीत रहा है, आपकी दिलचस्पी भी इस बात में होगी कि 2024 में किन कंपनियों ने सबसे अधिक रिटर्न दिया और किन कंपनियों ने सबसे ज्यादा नुकसान कराया. हमने उन कंपनियों की एक लिस्ट बनाई है जिनका मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. तो चलिए आपको बताते हैं, इस साल के टॉप गेनर और टॉप लूजर कौन रहे.
2024 में इन कंपनियों ने दिया सबसे ज्यादा मुनाफा
- GE Vernova T&D India: 2024 में इस कंपनी के शेयर 346 फीसदी बढ़कर 503 रुपये से 2,090 रुपये तक पहुंच गए.
- Motilal Oswal Financial Services: 2024 में इसके शेयर में 199 फीसदी का उछाल आया, और यह 310 रुपये से बढ़कर 929 रुपये पर पहुंच गए.
- Oracle Financial Services Software: 2024 में इसके शेयर की कीमत 197.17 फीसदी बढ़कर 4,215 रुपये से 12,358 रुपये पर पहुंच गई.
- Kaynes Technology India: 2024 में इसके शेयर की कीमत 167 फीसदी बढ़कर 2,608 रुपये से 7,050 रुपये तक पहुंच गई.
- Dixon Technologies (India): 2024 में इसके शेयर की कीमत 180 फीसदी बढ़कर 6,561 रुपये से 18,124 रुपये पर पहुंच गई.
यह भी पढें: 2025 में 24 का रिकॉर्ड तोड़ेगा IPO बाजार, इन दिग्गजों की होगी एंट्री, अमेरिका-यूरोप सब फेल
2024 में इन कंपनियों ने करवाया सबसे ज्यादा नुकसान
- Zee Entertainment Enterprises: 2024 में इसके शेयर की कीमत 52.76 फीसदी गिरकर 275 रुपये से 139 रुपये तक आ गई.
- Vodafone Idea: 2024 में इसके शेयर की कीमत 43.22 फीसदी गिरकर 16 रुपये से 7.58 रुपये तक आ गई.
- CreditAccess Grameen: 2024 में इसके शेयर की कीमत 48.06 फीसदी गिरकर 1,598 रुपये से 838 रुपये तक आ गई.
- RBL Bank: 2024 में इसके शेयर की कीमत 37.86 फीसदी गिरकर 279 रुपये से 161 रुपये तक आ गई.
- Honasa Consumer: 2024 में इसके शेयर की कीमत 42.57 फीसदी गिरकर 441 रुपये से 250 रुपये तक आ गई.