होली के मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार, लेकिन फिर भी ऐसे कर सकते हैं ट्रेडिंग… जानिए पूरी जानकारी
आज पूरा देश आज होली के रंग में रंगा है. ऐसे में आज भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा. लेकिन फिर भी ऐसे ट्रेडिंग कर सकते हैं. मार्च 2025 में कुल दो बार शेयर बाजार की छुट्टियां हैं. एक होली (14 मार्च) और दूसरी ईद-उल-फितर (31 मार्च. ऐसे में आज 14 मार्च को शेयर बाजार होली के कारण बंद रहेगा. 13 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट आई.

Share Market Update: आज पूरा देश आज होली के रंग में रंगा है. ऐसे में इस दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा. हालांकि कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट का ट्रेडिंग सुबह के समय (9:00 AM से 5:00 PM तक) बंद रहेगा लेकिन शाम को 5:00 PM से लेकर रात 11:30-11:55 PM तक खुलेगा. साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी सुबह बंद रहेगा. लेकिन शाम 5 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगा.
कुल दो बार शेयर बाजार की छुट्टियां
मार्च 2025 में कुल दो बार शेयर बाजार की छुट्टियां हैं. एक होली (14 मार्च) और दूसरी ईद-उल-फितर (31 मार्च. ऐसे में आज 14 मार्च को शेयर बाजार होली के कारण बंद रहेगा. 13 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट आई. सेंसेक्स 200.85 अंक यानी 0.27 फीसदी गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 में 73.30 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट आई और यह 22,397.20 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
ग्लोबल बाजार का क्या है हाल?
ग्लोबल बाजार की स्थिति पर नजर डालें तो 14 मार्च को अमेरिका में S&P 500 और नास्डैक 1-1 फीसदी गिरकर बंद हुए. वहीं यूरोपीय बाजारों में यूके का FTSE हरे जोन में बंद हुआ. फ्रांस का CAC और जर्मनी का DAX करीब आधा प्रतिशत गिर गए. एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुझान है. जापान का निक्केई 225, हांगकांग का हैंगसैंग और चीन का शंघाई कंपोजिट हरे जोन में हैं. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स और गिफ्ट निफ्टी लाल जोन में हैं.
इन सेक्टर्स का क्या रहा हाल?
13 मार्च को शेयर बाजार में ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया और रियल्टी सेक्टर के इंडेक्स में 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. हालांकि, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त रही. इस दिन भारतीय रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वहीं बुधवार को यह 87.21 पर था.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन
Latest Stories

RailTel शेयरधारकों की लॉटरी लगी! 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित, अप्रैल में मिलेगा पैसा

घर की सफाई में मिले 37 साल पुराने RIL शेयर, 124 गुना बढ़ी कीमत लेकिन उत्तराधिकारी को मिला NIL, जानें क्यों

Indusind Bank की बढ़ी मुश्किलें, बैंक पर बढ़ी NSE की निगरानी
