Nifty50 में होगा बड़ा बदलाव, Jio Financial और Zomato की होने वाली है एंट्री; ये कंपनियां होंगी बाहर

Nifty 50 में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. Jio Financial Services Limited और Zomato Limited 28 मार्च 2025 से Nifty 50 में एंट्री होगी. Zomato का मार्केट कैप 1,69,837 करोड़ रुपये है वहीं Jio Financial का मार्केट कैप 1,04,387 करोड़ रुपये है. इससे पहले Zomato ने 23 दिसंबर 2024 को JSW Steel की जगह शेयर BSE Sensex में प्रवेश किया था.

Zomato और Jio Financial Services Nifty 50 में होंगे शामिल Image Credit: money9live.com

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. इस बदलाव के बाद कुछ कंपनियां Nifty 50 में शामिल होंगी, वहीं कुछ कंपनियां इससे बाहर हो जाएंगी. ये बदलाव 28 मार्च 2025 से लागू होंगे. आइए जानते हैं कि Nifty 50 में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल होने जा रही हैं और किन्हें बाहर किया जाएगा.

Nifty 50 में इन कंपनियों की होगी एंट्री

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने घोषणा की है कि Jio Financial Services Limited और Zomato Limited 28 मार्च 2025 से Nifty 50 में प्रवेश करेंगे. वहीं, Britannia Industries Limited और Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) को सूचकांक से बाहर किया जाएगा. NSE Index Limited की Index Maintenance Sub-Committee ने अपनी अर्ध-वार्षिक समीक्षा के तहत Nifty 50 इंडेक्स में इन बदलावों की घोषणा की है.

कितना है मार्केट कैप

Zomato और Jio Financial Services Limited को Nifty 50 में जगह इसलिए मिली है क्योंकि पिछले छह महीनों में उनका औसत फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन हटाई जा रही सबसे छोटी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन से 1.5 गुना अधिक है. Zomato का मार्केट कैप 1,69,837 करोड़ रुपये है वहीं Jio Financial का मार्केट कैप 1,04,387 करोड़ रुपये है.

इसके मुकाबले Bharat Petroleum और Britannia, जिन्हें बाहर किया जा रहा है, का मार्केट कैप क्रमशः 60,928 करोड़ रुपये और 64,151 करोड़ रुपये है. इसके अलावा Nifty 100 और Nifty 500 समेत कई अन्य सूचकांकों में भी बदलाव की घोषणा की गई है. इस बीच, Zomato ने 23 दिसंबर 2024 को JSW Steel की जगह 30-शेयर BSE Sensex में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें: boAt IPO: दूसरी बार आईपीओ के लिए अप्लाई करेगी कंपनी, 2000 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

शेयरों का हाल

शुक्रवार को Zomato के शेयर में 1.76 फीसदी की गिरावट आई, जिससे यह 229.81 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, Jio Financial के शेयर 0.88 फीसदी गिरकर 233.20 रुपये पर पहुंच गए.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.