इन 10 कंपनियों ने निवेशकों को जमकर दिए डिविडेंड, जानें- टॉप पर कौन सा स्टॉक
Top 10 Dividend Stocks: कंपनियां अपने मुनाफे में हिस्सेदारी के रूप में शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड जारी करती हैं. डिविडेंड यील्ड एक फाइनेंशियल रेश्यो है, जो दर्शाता है कि कोई कंपनी अपने शेयरधारक को प्रति शेयर डिविडेंड के रूप में कितना पैसा देती है.

Top 10 Dividend Stocks: कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों को समय-समय पर डिविडेंड देती हैं. दरअसल, कंपनियां अपने मुनाफे में हिस्सेदारी के रूप में शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड जारी करती हैं. कौन सी कंपनी अपने शेयरोहल्डर्स को सबसे अधिक डिविडेंड देती है, ये डिविडेंड यील्ड से पता चलता है. डिविडेंड यील्ड एक फाइनेंशियल रेश्यो है, जो दर्शाता है कि कोई कंपनी अपने शेयरधारक को प्रति शेयर डिविडेंड के रूप में कितना पैसा देती है. इसकी तुलना उसके शेयर प्राइस से की जाती है.एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी नई रिपोर्ट ऐसी कंपनियों को शामिल किया है, जिनका डिविडेंड यील्ड सबसे अधिक है.
वेदांता
अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली माइनिंग कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने पिछले 12 महीनों में शेयरधारकों को 43.5 रुपये का डिविडेंड दिया है, जिसका अर्थ 12 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है.
हिंदुस्तान जिंक
वेदांता के बाद इसकी सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने अपने शेयरहोल्डर्स को एक साल में 29 रुपये का डिविडेंड दिया है. इस स्टॉक का मौजूदा डिविडेंड यील्ड 7 फीसदी है.
कोल इंडिया
लिस्ट में ज्वाइंट रूप से दूसरे नंबर पर पीएसयू कोल इंडिया है. इस माइनिंग कंपनी ने पिछले 12 महीनों में शेयरधारकों को प्रति शेयर 26.35 रुपये का डिविडेंड दिया है. हिंदुस्तान जिंक के बराबर इसका मौजूदा डिविडेंड यील्ड 7 फीसदी है.
ओएनजीसी
इस सूची में एक और पीएसयू ओएनजीसी भी शामिल है, जिसका डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी है. कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में 13.5 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया है. हालांकि, हाल ही में हुई बिकवाली के बाद इस साल अब तक शेयर में 7 फीसदी की गिरावट आई है.
बीपीसीएल
बीपीसीएल का डिविडेंड यील्ड भी 6 फीसदी है. इसने पिछले 12 महीने में शेयरधारकों को 15.5 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया है. पिछले एक महीने में शेयर में करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पिछले 12 महीनों में अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 7 रुपये का डिविडेंड दिया है. इसका डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी है. पिछले एक साल में शेयर में 24 फीसदी की गिरावट आई है.
आरईसी
पावर सेक्टर की इस पीएसयू ने पिछले 12 महीनों में अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 20 से अधिक का डिविडेंड दिया है. इस शेयर पर डिविडेंड की दर 5 फीसदी है. पिछले 12 महीनों में इस शेयर में 13 फीसदी की गिरावट आई है.
एचसीएलटेक
इस लार्जकैप आईटी स्टॉक के शेयरधारकों को पिछले 12 महीनों में 60 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. इस स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 4 फीसदी है. पिछले एक साल में एचसीएलटेक के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई है.
पीएफसी
लिस्ट में शामिल एक अन्य पावर पीएसयू ने सरकार सहित अपने शेयरधारकों को 16.25 रुपये का डिविडेंड दिया है. पीएफसी का डिविडेंड यील्ड 4 फीसदी है. पिछले एक साल में शेयर में 3 फीसदी की गिरावट आई है.
हीरो मोटोकॉर्प
लिस्ट में 10वें नंबर टू व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प है. इसने पिछले 12 महीनों में शेयरधारकों को 140 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया है. हीरो मोटोकॉर्प का डिविडेंड यील्ड अब 4 फीसदी है. पिछले एक साल में शेयर में 23 फीसदी की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: कैसे चेक करें अपनी कार का इंजन ऑयल लेवल? जानें- कब खराब होने का होता है खतरा
Latest Stories

5 साल में 14,600 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न! अब कंपनी देने जा रही बोनस शेयर, रखें रडार पर!

Bigbloc Construction: 2.80 से 67 रुपये पहुंचा ये शेयर, 1 लाख को बनाया 24 लाख, झूम उठे निवेशक

‘शेयर बाजार से फटाफट होगी कमाई’ महिला के डूबे 2 करोड़; फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम
