शेयर बाजार निवेशक के लिए बड़े काम के हैं चार्ली मुंगेर के ये 5 निवेश मंत्र
बाजार में निवेश करने से पहले निवेशक को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे उसे अपनी वित्तीय रणनीति बनानी चाहिए, इसे लेकर बाजार के दिग्गज चार्ली मुंगेर ने कुछ निवेश मंत्र दिए हैं.
शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग अक्सर कम समय में ज्यादा रिटर्न पाने की उम्मीद करते हैं. उन्हें हर चीज तुरंत चाहिए रहती हैं, लेकिन स्टॉक मार्केट की दुनिया में ऐसा मुमकिन नहीं हैं. वॉरेन बफेट से लेकर चार्ली मुंगेर जैसे बाजार के दिग्गजों ने अक्सर यह बात कही है कि बाजार से पैसा कमाने के लिए लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट ही एक मात्र तरीका है. आज हम आपको बर्कशायर हैथवे के उपाध्यक्ष रहे, चार्ली मुंगेर के बताए ऐसे ही 5 निवेश मंत्र बताएंगे, जो आपको शेयर बाजार में निवेश का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने में आपकी मदद कर सकते हैं.
लंबे समय का रखें नजरिया
चार्ली मुंगेर के अनुसार मोटी कमाई, शेयर खरीदने या बेचने में नहीं, बल्कि इंतजार करने में है. यानी अगर किसी को ज्यादा मुनाफा कमाना है तो उसे शेयर बाजार में लंबे समय के नजरिए के साथ निवेश करना चाहिए. एक निवेशक को कम से कम 5-10 साल का लंबा नजरिया रखना चाहिए. इससे निवेश बाजार के विभिन्न उतार-चढ़ावों के बावजूद निवेशक को अच्छा फायदा मिलता है.
महज रिटर्न देखकर न करें निवेश
हर चीज के बारे में सब कुछ जानना असंभव है, खासकर बाजार के मामले में क्योंकि यह बेहद अस्थिर, अनिश्चित और अप्रत्याशित हैं. ऐसे में चार्ली मुंगेर सुझाव देते हैं, जो आप नहीं जानते उसे स्वीकार करना ही समझदारी की शुरुआत है. अगर आप कुछ ट्रेडिंग रणनीतियों को समझने में असमर्थ हैं तो उसे स्वीकार करें और उसके हिसाब से ही निवेश करें. आप महज आकर्षक रिटर्न देखकर आंख मूंदकर बाजार में निवेश न करें.
कर्ज के बोझ से बचें
चार्ली मुंगेर के अनुसार एक बार जब आप कर्ज में डूब जाते हैं, तो उससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए कर्ज को अपने ऊपर हावी न होने दें. अगर आपके नाम पर कई लोन हैं या हर महीने क्रेडिट कार्ड का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते है, तो आपके पास लंबी अवधि और अपने भविष्य के लिए निवेश करने के लिए बहुत कम पैसा बचेगा. बहुत से लोग सिर्फ़ इसलिए कर्ज के जाल में फंस जाते हैं क्योंकि वो बिना सोचे-समझे एक बड़ी रकम लोन के रूप में ले लेते हैं. जिसे चुकाने में उनकी मौजूदा वित्तीय स्थिति खराब होती है. इसलिए अपने कर्ज को मैनेज करें और इससे बचें.
यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला से जुड़ा IPO कर रहा धमाल, 19 दिसंबर को मिलेगा बंपर रिटर्न! यहां पहुंचा GMP
नए मार्केट ट्रेंड के जाल में न फंसे
चार्ली मुंगेर का मानना है कि जीवन में सबसे अच्छी चीजें सरल होती हैं. उनका कहना है कि उनके जीवन में ऐसे बहुत कम प्रश्न रहे हैं, जिनका उन्होंने अपनी एडिंग मशीन और कम्पाउंड इंटरेस्ट टेबल का उपयोग करके ठीक से समाधान न निकाला हो. सब कुछ बेहद आसानी से पुराने तरीकों से ही मैनेज हो गया. इसलिए निवेश शुरू करने के लिए आपको फैंसी उपकरण या महंगी वर्कशॉप की जरूरत नहीं है. बसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें निरंतर बने रहें, धैर्य रखें और हर नए मार्केट ट्रेंड को फॉलो न करें.
सीखना कभी बंद करें
चार्ली मुंगेर का कहना है कि उन्हें लगता है कि सही तरीके से जीने का मतलब है बस सीखना और हर समय सीखना. बाजार में धैर्य रखने से आप बेहतर तरीके से सीख सकते हैं. जिन लोगों ने शेयर बाजार से सबसे ज्यादा लाभ कमाया है, वे वो लोग हैं जिन्होंने सीखना कभी बंद नहीं किया. बाजारों के बारे में कुछ नया सीखने के लिए हर दिन कुछ समय निकालें, ताकि आपको इस बात की गहरी समझ मिले कि बाजार कैसे काम करते हैं, और आप अपनी निवेश रणनीति को कैसे बेहतर बना सकते हैं.