RVNL समेत ये 7 रेलवे स्टॉक्स कर रहें डिस्काउंट पर कारोबार, क्या बजट 2025 से आएगा उछाल?
RVNL, IRFC समेत कई रेलवे स्टॉक्स इस समय अपने हाई लेवल से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. बजट 2025 से रेलवे को काफी उम्मीदे हैं, वे बेहतर फंड मिलने की उम्मीद कर रहे हैं, इससे आने वाले समय में इन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है.
Railway Stocks Budget 2025: भारतीय रेलवे नेटवर्क देश की अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है. यही वजह है कि हर बजट में इसके विकास के लिए मिलने वाले फंड पर सबकी नजर रहती है. साल 2024-2025 के अंतरिम बजट में इसके लिए 2.55 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. जिससे नई ट्रेनों को चलाने से लेकर कई दूसरे कार्य किए गए. इसका असर रेलवे से जुड़े स्टॉक्स में भी देखने को मिला, तमाम शेयरों ने प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की. हालांकि RVNL समेत कुछ दिग्गज रेलवे स्टॉक्स अभी अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से करीब 47% नीचे कारोबार कर रहे हैं. मगर जानकारों को उम्मीद है कि बजट 2025 में रेलवे के विकास के लिए अच्छा फंड मिलेगा. जिससे रेलवे से जुड़े स्टॉक्स जो अभी अपने उच्चतम स्तर से नीचे ट्रेड कर रहे हैं उनमें उछाल आ सकता है.
कितना फंड मिलने की उम्मीद?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि केंद्रीय बजट 2025-26 में भारतीय रेलवे को सकल बजटीय सहायता (GBS) 15-18 प्रतिशत बढ़ाकर लगभग 2.9 लाख करोड़ से 3 लाख करोड़ रुपये करने की उम्मीद है. इससे वंदे भारत ट्रेनसेट की बढ़ी हुई डिलीवरी लेने, हाई-स्पीड रेल ट्रेनसेट की टेस्टिंग आदि योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी.
अभी कौन से शेयर हाई लेवल से कम पर कर रहें कारोबार
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर प्राइस 188 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहा है. इसका मार्केट कैप अभी 17,681.70 करोड़ रुपये है. ये शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 351.65 रुपये से 46.54 प्रतिशत नीचे है. बता दें इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना 28 अप्रैल, 1976 को हुई थी. यह नई दिल्ली में स्थित एक सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग और निर्माण निगम है. यह वैश्विक स्तर पर राजमार्गों, पुलों और अन्य परिवहन क्षेत्रों में सेवाएं देता है.
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर 12,179.61 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 1,014.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहा है. शेयर 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1,896.50 रुपये से 46.50 प्रतिशत नीचे है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड को मूल रूप से 1997 में टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया. यह माल ढुलाई वैगनों, यात्री कोचों और मेट्रो ट्रेनों का निर्माण करती है. कंपनी ने 19 मई, 2023 को रीब्रांड किया था. यह विभिन्न रेलवे और रक्षा परियोजनाओं में शामिल है.
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)
रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 78,407.18 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 376.05 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहा है. शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 647 रुपये से 41.88 प्रतिशत नीचे है. रेल विकास निगम लिमिटेड की स्थापना 2003 में हुई थी. कंपनी रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है. यह नई लाइनों, विद्युतीकरण और गेज परिवर्तन सहित रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास पर फोकस करता है.
ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड
ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड का शेयर मूल्य 441.20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहा है. शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 748.05 रुपये से 41.02 प्रतिशत नीचे है. अभी इसका मार्केट कैप 18,728.85 करोड़ रुपये है. ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड की स्थापना 1979 में हुई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता में है. कंपनी रेलवे वैगन, यात्री कोच और संबंधित कंपोनेंट के निर्माण में माहिर है.
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड 7,096.54 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 177.65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहा है. शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 296.60 रुपये से 40.10 प्रतिशत नीचे है. इस कंपनी की स्थापना 1939 में हुई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता में है. कंपनी रेलवे वैगन, कोच और लोकोमोटिव की एक प्रमुख निर्माता है. कंपनी रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और हाइड्रो-मैकेनिकल उपकरणों के काम से भी जुड़ी है. यह नेशनल और इंटरनेशनल दोनों बाजारों में सर्विस देती है. जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों की सेवा करती है.
यह भी पढ़ें: इन अफवाहों से धड़ाम हुए कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, बुधवार को 7 फीसदी लुढ़का, निवेशकों ने पीटा सिर
भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड
भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड 136.45 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहा है. शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 229.05 रुपये से 40.43 प्रतिशत नीचे है. इसका मार्केट कैप अभी 1,78,319.76 करोड़ रुपये है. IRFC की स्थापना 1986 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह कंपनी भारतीय रेलवे की फाइनेंसिंग ब्रांच हैशाखा है. यह रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और एसेट अधिग्रहण के लिए धन जुटाती है, जिससे रेलवे नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण में सहायता मिलती है.
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर मूल्य 379.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहा है. यह शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 618 रुपये से 38.59 प्रतिशत नीचे है. इसका अभी मार्केट कैप 12,179.61 करोड़ रुपये का है. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की स्थापना 26 सितंबर, 2000 को हुई थी. यह ब्रॉडबैंड और दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है. इसका काम रेलवे संचालन को आधुनिक बनाने और पूरे भारत में एक राष्ट्रव्यापी ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क तैयार करना है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड
60,640 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड का शेयर मूल्य 758 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहा है. ये शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 1148.30 रुपये से 33.99 प्रतिशत नीचे है. IRCTC की स्थापना 27 सितंबर, 1999 को रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में की गई थी. यह भारतीय रेलवे के लिए ऑनलाइन टिकटिंग, खानपान सेवाओं और पर्यटन संचालन का प्रबंधन करता है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.