शेयर बाजार में कम कीमत पर मिल रहे ये 7 स्टॉक, जानें कौन-कौन से हैं

शेयर बाजार में इन दिनों कई स्टॉक अपने पिछले साल के मुकाबले कम कीमत पर मिल रहे हैं. इनमें से कुछ शेयर 50% तक टूट चुके हैं. आइए जानते हैं उन 7 स्टॉक्स के बारे में, जो इस समय बाजार में कम कीमत पर उपलब्ध हैं.

50% तक की छूट पर मिल रहे ये 7 स्टॉक Image Credit: Money 9

शेयर बाजार में इन दिनों कई स्टॉक अपने पिछले साल के मुकाबले कम कीमत पर मिल रहे हैं. इनमें से कुछ शेयर 50% तक टूट चुके हैं. हालांकि, निवेश करते समय सावधानी जरूरी है, क्योंकि कई बार कम कीमत का मतलब होता है कि कंपनी के पास असली खरीदार नहीं हैं. लेकिन अगर सही समय पर सही निवेश किया जाए, तो आपको सस्ते में अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं. आइए जानते हैं उन 7 स्टॉक्स के बारे में, जो इस समय बाजार में कम कीमत पर उपलब्ध हैं.

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL)

पिछले एक साल में ZEEL के शेयर 50% से ज्यादा गिर चुके हैं. सोनी के साथ मर्जर डील के टूटने का कंपनी पर गहरा असर पड़ा. हालांकि, हाल ही में इसके शेयरों में हलचल देखने को मिली है. कंपनी के शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को फिर से बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है, जिसके बाद शेयरों में हल्की तेजी देखी गई.
होनसा कंज्यूमर (Honasa Consumer)

Mama Earth की पैरेंट कंपनी होनसा कंज्यूमर के शेयर पिछले एक साल में करीब 43% टूट चुके हैं. बिक्री में गिरावट और इन्वेंट्री से जुड़ी दिक्कतों के चलते कंपनी का प्रदर्शन खराब रहा. सितंबर तिमाही में, पांच तिमाही के बाद कंपनी ने घाटा दर्ज किया.
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

वोडाफोन आइडिया का शेयर पिछले एक साल में लगभग 37% गिरा है. भारी कर्ज और नकदी संकट के चलते कंपनी पर दबाव है. हालांकि, हाल ही में सरकार की ओर से बैंक गारंटी माफी की खबर के बाद इस स्टॉक में निवेशकों का ध्यान बढ़ा है.
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

इस बैंक के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 33% की गिरावट आई है. सितंबर तिमाही के नतीजे कमजोर रहे, जहां नेट प्रफिट में 40% की गिरावट दर्ज की गई. खर्चों में बढ़ोतरी और बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते बैंक को नुकसान झेलना पड़ा.
एशियन पेंट्स (Asian Paints)

पेंट इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स का शेयर पिछले एक साल में 22% गिरा है. बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कमजोर आउटलुक के कारण कंपनी के मार्जिन पर दबाव बढ़ा है.
इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas)

इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर पिछले एक साल में 18% गिरे हैं. सरकार द्वारा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के APM गैस आवंटन में कटौती के कारण कंपनी को महंगी गैस खरीदनी पड़ रही है, जिससे मुनाफा प्रभावित हुआ है.
डालमिया भारत (Dalmia Bharat)

सीमेंट कंपनी डालमिया भारत के शेयर पिछले एक साल में 17.5% टूट चुके हैं. मांग में कमी और कमजोर प्राइसिंग के चलते कंपनी के वॉल्यूम और मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.