TCS और Infosys समेत इन 8 कंपनियों ने निवेशकों के 1.65 लाख करोड़ किया स्वाहा, RIL और Bajaj Finance ने दिया मुनाफा

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.65 लाख करोड़ रुपये की कमी आई. TCS को सबसे बड़ा नुकसान(₹53,185.89 करोड़) हुआ, जबकि Bharti Airtel को 44,407.77 करोड़ का झटका लगा. Reliance Industries और Bajaj Finance ही दो कंपनियां रहीं, जिनके मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई.

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.65 लाख करोड़ रुपये की कमी आई. Image Credit: GETTY IMAGE

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिससे टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) में कुल 1.65 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसमें TCS को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जिसका मार्केट कैप 53,185.89 करोड़ रुपये घट गया. इसके बाद Bharti Airtel का मार्केट कैप 44,407.77 करोड़ रुपये कम हुआ. हालांकि, Reliance Industries और Bajaj Finance टॉप 10 कंपनियों में अकेली दो ऐसी कंपनियां रहीं, जिनके मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है.

किन कंपनियों को हुआ नुकसान?

पिछले हफ्ते बाजार में गिरावट के चलते TCS, Bharti Airtel, ICICI Bank और Hindustan Unilever के बाजार कैपिटलाइजेशन में भारी कमी आई है. TCS का मार्केट कैप 53,185.89 करोड़ रुपये घटकर 13.69 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जबकि Bharti Airtel का मूल्यांकन 44,407.77 करोड़ रुपये गिरकर 9.34 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह, ICICI Bank का मार्केट कैप 18,235.45 करोड़ रुपये घटकर 8.70 लाख करोड़ रुपये और Hindustan Unilever का मूल्यांकन 17,962.62 करोड़ रुपये गिरकर 5.26 लाख करोड़ रुपये रह गया.

Infosys का मार्केट कैप 17,086.61 घटा

पिछले सप्ताह बाजार में गिरावट के कारण Infosys, ITC, HDFC Bank और SBI के बाजार कैपिटलाइजेशन में भी कमी दर्ज की गई. Infosys का मार्केट कैप 17,086.61 करोड़ रुपये घटकर 7.53 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि ITC का मूल्यांकन 11,949.42 करोड़ रुपये गिरकर 5.01 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह, HDFC Bank का मार्केट कैप 2,555.53 करोड़ रुपये घटकर 12.94 लाख करोड़ रुपये और SBI का मूल्यांकन 401.61 करोड़ रुपये गिरकर 6.43 लाख करोड़ रुपये रह गया है.

कंपनी का नामगिरावट (₹ करोड़)नया मार्केट कैप (₹ लाख करोड़)
TCS53,185.8913.69
Bharti Airtel44,407.779.34
ICICI Bank18,235.458.70
Hindustan Unilever17,962.625.26
Infosys17,086.617.53
ITC11,949.425.01
HDFC Bank2,555.5312.94
SBI401.616.43

किन कंपनियों को फायदा हुआ?

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद Reliance Industries और Bajaj Finance को फायदा हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार कैपिटलाइजेशन 14,547.3 करोड़ रुपये बढ़कर 16.61 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि Bajaj Finance का मार्केट कैप 384.33 करोड़ रुपये बढ़कर 5.20 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- LIC हाउसिंग फाइनेंस समेत ये हैं टॉप 5 सस्ते स्टॉक, जानें पूरी लिस्ट

कौन सी कंपनी सबसे आगे?

Reliance Industries अब भी भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है, इसके बाद TCS, HDFC Bank, Bharti Airtel, ICICI Bank, Infosys, SBI, Hindustan Unilever, Bajaj Finance और ITC का स्थान है.