LIC हाउसिंग फाइनेंस समेत ये हैं टॉप 5 सस्ते स्टॉक, जानें पूरी लिस्ट

कम P/E रेशियो किसी स्टॉक को सस्ता दिखा सकता है, लेकिन सही निवेश के लिए कमाई की स्थिरता, कर्ज और इंडस्ट्री ट्रेंड्स को भी समझना जरूरी है. यहां 5 नॉन-बैंकिंग स्टॉक्स हैं, जिनका P/E कम है और जिनका मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये से अधिक है.

सिर्फ P/E रेशियो कम होने से कोई स्टॉक अच्छा निवेश नहीं बनता. Image Credit: money9live

5 cheapest stocks: किसी भी स्टॉक्स के वैल्युवेशन का सबसे अच्छा तरीका उसका मेट्रिक प्राइस टू अर्निंग (P/E) रेशियों का आंकलन करना होता है. यह किसी भी स्टॉक की कीमत को उसकी प्रति शेयर इनकम (EPS) से तुलना करता है. कम P/E का मतलब यह हो सकता है कि स्टॉक सस्ता है, लेकिन यह भी संकेत है कि कंपनी को ग्रोथ या मुनाफा कमाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि ज्यादा P/E का यह मतलब हो सकता है कि निवेशक कंपनी के भविष्य के मुनाफे को लेकर के पॉजिटीव है.

हालांकि सिर्फ P/E रेशियो कम होने से कोई स्टॉक अच्छा निवेश नहीं बनता. निवेशकों को कमाई की स्थिरता, कर्ज, बिजनेस की मजबूती और इंडस्ट्री ट्रेंड्स जैसे पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए. मार्केट करेक्शन के दौरान सस्ते स्टॉक्स देखने का मौका मिलता है, लेकिन सही रिसर्च और समझदारी जरूरी होती है. सही निवेश का मतलब सिर्फ सस्ता स्टॉक खोजना नहीं, बल्कि मजबूत फंडामेंटल्स और लंबी अवधि की ग्रोथ वाली कंपनियों को चुनना है. आइये ऐसे ही 5 नॉन बैंकिग स्टॉक के बारे में जानते है जो P/E रेशियो के मामले में सस्ते है और जिनका मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Ashoka Buildcon

यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के साथ-साथ EPC (Engineering, Procurement & Construction) और BOT (Build, Operate, Transfer) मॉडल पर भी काम करती है. वर्तमान में इसका P/E रेशियो 3.9 है, जो इसके पिछले 5 साल के औसत P/E 10.3 से काफी कम है, जिससे यह स्टॉक छूट पर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. IDBI Capital ने इस स्टॉक के लिए 260 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 14 फीसदी की बढ़त को दिखाता है.

GE Shipping

यह भारत की एक प्रमुख शिपिंग और ऑयल ड्रिलिंग सर्विस कंपनी है. वर्तमान में इसका P/E रेशियो 5.9 है, जो इसके पिछले 5 साल के औसत 6.9 से थोड़ा कम है. यह स्टॉक नियमित रूप से डिविडेंड देता है, जिससे यह निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहता है. एक्सपर्ट की राय भी इसके पक्ष में है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति और स्थिर रिटर्न की संभावनाओं को दिखाता है.

KNR Construction

यह कंपनी रोड, हाइवे, मेट्रो, सिंचाई और अर्बन वॉटर मैनेजमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. वर्तमान में इसका P/E रेशियो 5.5 है, जो इसके पिछले 5 साल के औसत 17.3 से काफी कम है. Axis Securities ने इस स्टॉक के लिए 255 रुपये का टार्गेट तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 7.1 फीसदी की बढ़त को दिखाता है.

ये भी पढ़ें- विदेशी निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे शेयर, अभी तक की 1,12492 करोड़ रुपये की निकासी; क्या है वजह

Power Finance Corporation (PFC)

यह एक NBFC (Non-Banking Financial Company) है, जो पावर सेक्टर को लोन प्रदान करती है. इसका P/E रेशियो 5.8 है, जो इसके पिछले 5 साल के औसत 3.1 से अधिक है. Motilal Oswal ने इस स्टॉक के लिए 475 रुपये का टार्गेट तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 21.3 फीसदी की बढ़त को दिखाता है.

LIC Housing Finance

यह कंपनी होम लोन, प्रॉपर्टी लोन और प्रोजेक्ट फाइनेंस में कार्यरत है. इसका P/E रेशियो 5.8 है, जो पिछले 5 साल के औसत 7.3 से कम है. Motilal Oswal ने इस स्टॉक के लिए 690 रुपये का टार्गेट तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 26.5 फीसदी की बढ़त को दिखाता है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.