अगले हफ्ते डिविडेंड बाटेंगी ये कंपनियां, जान लें रिकॉर्ड डेट

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये का अंतरिम डेविडेंड घोषित किया है. इसकी एक्स डेट 24 जनवरी है. वहीं, ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड 2 से 1 रुपये तक के स्टॉक स्प्लिट से गुजरेगी. शेयर सोमवार, 20 जनवरी को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे.

एंजेल वन लिमिटेड ने प्रति इक्विटी शेयर 11 रुपये का अंतरिम डिवेडिंड घोषित किया है. Image Credit: tv9

निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. कल यानी सोमवार से कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिवेडिंड जारी करेंगी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के अनुसार, एंजेल वन लिमिटेड, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, मास्टेक लिमिटेड और विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स लिमिटेड सहित कई प्रमुख कंपनियां 20 जनवरी से अपने निवेशकों के डिवेडिंड का तोहफा देंगी. बीएसई डेटा के अनुसार, कुछ कंपनियों ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे अन्य कॉर्पोरेट कार्यों की घोषणा भी कर दी है.

ये भी पढ़ें- TCS, HDFC समेत इन 6 कंपनियों ने निवेशकों के डुबाए 1.71 लाख करोड़ रुपये, तो इन दिग्गजों ने कराया फायदा

स्टॉक स्प्लिट घोषित करेंगे ये शेयर

बोनस शेयर जारी करेगी

बीएन राठी सिक्योरिटीज लिमिटेड ने 1:1 के अनुपात में शेयरों का बोनस इश्यू घोषित किया है. शुक्रवार यानी 24 जनवरी को शेयरों का एक्स-बोनस ट्रेड होगा. दरअसल, बोनस इश्यू एक कॉर्पोरेट कार्रवाई है जो मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयरों की सदस्यता लेने की अनुमति देती है. लाभांश भुगतान बढ़ाने के बजाय, कंपनियां शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर वितरित करने की पेशकश करती हैं.

ये भी पढ़ें- इंफ्रास्ट्रक्चर की इन कंपनियों को बजट 2025 से मिल सकता है सीधा फायदा, नजर में रखें इनके शेयर्स

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.