अगले हफ्ते फोकस में रहेंगी ITC सहित 40 से अधिक कंपनियां, जारी करेंगी डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट

एसेंसिव एजुकेयर ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की, जिसमें 10 रुपये प्राइस वैल्यू के प्रत्येक मौजूदा शेयर को 1 रुपये प्रति शेयर में विभाजित किया जाएगा. वहीं, प्रितिका इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स ने भी स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की, जिसमें 10 रुपये प्राइस वैल्यू के प्रत्येक मौजूदा शेयर को 5 रुपये प्रति शेयर में विभाजित किया जाएगा.

अगले हफ्ते जारी होंगे डिविडेंट. Image Credit: @tv9

Dividend, Bonus Shares, Stocks: सोमवार, 10 फरवरी से नया कारोबारी सप्ताह शुरु हो जाएगा. ITC और कोचीन शिपयार्ड जैसी तमाम कंपनियों ने हाल में ही डिविडेंड या बोनस शेयर देने कि घोषणा की है, साथ ही रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है, जो अगले सप्ताह हैं. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई के कई मौके हैं. इस आर्टिकल में सभी कंपनियों के अहम फैसले कि जानकारी देखें और साथ ही जानें उसका रिकॉर्ड डेट.

10 फरवरी को जारी होने वाले डिविडेंड

  • एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने 4 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने 1 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • इंडियन टोनर्स एंड डेवलपर्स ने 4.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • सूरज लिमिटेड ने 1.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • वहीं, ज्योति स्ट्रक्चर्स ने राइट इश्यू की घोषणा की है. जिसमें प्रत्येक 26 शेयरों के बदले 9 शेयर 16 रुपये की कीमत पर दिए जाएंगे.

11 फरवरी को जारी होने वाले डिविडेंड

  • सीएमएस इंफो सिस्टम्स ने 3.25 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • डिसा इंडिया ने 100 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की.
  • सिम्फनी ने 2 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की.
  • वहीं, ईएफसी (आई) ने 1:1 के अनुपात में शेयरों के बोनस इश्यू की घोषणा की है.
  • जबकि, थंगामायिल ज्वेलरी ने राइट इश्यू की घोषणा की, जिसमें प्रत्येक 15 शेयर के बदले 2 शेयर 1400 रुपये की कीमत पर दिए जाएंगे.
  • कैरोसॉफ्ट एआई सॉल्यूशंस ने राइट इश्यू की घोषणा की, जिसमें प्रत्येक 1 शेयर के बदले 2 शेयर 250 रुपये की कीमत पर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- BSE के शेयरों में आएगा तूफान! 12 महीने में इस टारगेट प्राइस तक पहुंच सकता है कंपनी का शेयर

12 फरवरी को जारी होने वाले डिविडेंड

  • कोचीन शिपयार्ड ने 3.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • एक्सप्लियो सॉल्यूशंस ने 50 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • हीरो मोटोकॉर्प ने 100 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • आईटीसी ने 6.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन ने 0.45 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • मिंडा कॉरपोरेशन ने 0.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • टीसीआई एक्सप्रेस ने 3 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • टोरेंट पावर ने 14 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • यूनिपार्ट्स इंडिया ने 7.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • यूएनओ मिंडा ने 0.75 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • वहीं, टीटी लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की, जिसमें 10 रुपये के फेस प्राइस वाले प्रत्येक मौजूदा शेयर को 1 रुपये प्रति शेयर में विभाजित किया जाएगा.

13 फरवरी को जारी होने वाले डिविडेंड

  • एरिस लाइफसाइंसेज ने 7.35 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • पेज इंडस्ट्रीज ने 150 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • सन टीवी नेटवर्क ने 2.50 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • वीडोल कॉर्पोरेशन ने 12 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- REC, PFC, IREDA के शेयरों पर रखें नजर, कराएंगे कमाई! RBI ने दी बड़ी सौगात

14 फरवरी को जारी होने वाले डिविडेंड

  • आरती फार्मालैब्स ने 2.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • एल्केम लैबोरेटरीज ने 37 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • बीईएमएल ने 5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • भारत डायनेमिक्स ने 4 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • कमिन्स इंडिया ने 18 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.

ये कंपनियां भी जारी करेंगी डिविडेंड

  • ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 0.1 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने डिविडेंड की घोषणा की, जिसकी राशि की घोषणा सप्ताह के अंत में की जाएगी.
  • इंजीनियर्स इंडिया ने डिविडेंड की घोषणा की, जिसकी राशि की घोषणा सप्ताह के अंत में की जाएगी.
  • एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने डिविडेंड की घोषणा की, जिसकी राशि की घोषणा सप्ताह के अंत में की जाएगी.
  • गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने 20 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज ने 3 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • मैजेस्टिक ऑटो ने 5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • एमओआईएल ने डिविडेंड की घोषणा की, जिसकी राशि की घोषणा सप्ताह के अंत में की जाएगी.
  • एमआरएफ ने 3 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स ने डिविडेंड की घोषणा की, जिसकी राशि की घोषणा सप्ताह के अंत में की जाएगी.
  • पीआई इंडस्ट्रीज ने 6 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • प्रीमियर एनर्जीज ने 0.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • आरईसी ने 4.3 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.
  • तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन ने 1.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है.

स्टॉक स्प्लिट

एसेंसिव एजुकेयर ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की, जिसमें 10 रुपये प्राइस वैल्यू के प्रत्येक मौजूदा शेयर को 1 रुपये प्रति शेयर में विभाजित किया जाएगा. वहीं, प्रितिका इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की, जिसमें 10 रुपये प्राइस वैल्यू के प्रत्येक मौजूदा शेयर को 5 रुपये प्रति शेयर में विभाजित किया जाएगा. जबिक, रिचफील्ड फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं लेगा.