तीसरे दिन भी हिला अमेरिकी बाजार, BEL, Lemon Tree Hotels, Titagarh Rail Systems समेत इन शेयरों पर रहेगी सबकी नजर!
8 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार की चाल पर सभी की निगाहें रहने वाली है. कल की बिकवाली क्या आज भी जारी रहेगी ये देखना होगा? इसके अलावा आज कई शेयरों में खबरों के वजह से हलचल देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Bharat Electronics, Cyient, Lemon Tree Hotels, KPI Green Energy में शामिल हैं. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.
Stocks To Watch: बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार में ब्लडबाथ देखने को मिला था. जिससे हर जगह त्राहिमाम सा मच गया था. विदेशी निवेशकों ने -9,040.01 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की थी. आज के कारोबारी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर बनी रहेगी. इनमें कुछ कंपनियों ने बड़ी कारोबारी डील्स की हैं, तो कुछ ने नई सब्सिडियरी शुरू की है या बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है. आइए जानते हैं किन-किन स्टॉक्स पर आज बाजार की नजर रहने वाली है.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने डिफेंस मिनिस्ट्री के साथ 2,210 करोड़ रुपये की डील साइन की है. यह डील इंडियन एयरफोर्स के Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम की सप्लाई से जुड़ी है. इसके साथ ही BEL ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 2,803 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल कर लिए हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
कंपनी ने Mahindra Advanced Technologies नाम की एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी की बनाया है. यह यूनिट मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित होगी और संभवतः एडवांस टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स पर कार्य करेगी.
KPI Green Energy
कंपनी ने अपने 66.20 मेगावाट के हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के ऑर्डर को Sai Bandhan Infinium के साथ रद्द कर दिया है. यह फैसला तकनीकी जरूरतों में बदलाव के चलते लिया गया है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि इसका वित्तीय असर ना के बराबर होगा.
IL&FS Engineering & Construction
कंपनी ने 2,628.15 करोड़ रुपये के कर्ज पर डिफॉल्ट कर दिया है. मार्च 2025 तक कंपनी की कुल देनदारी 3,097.71 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
Lemon Tree Hotels
कंपनी ने दार्जिलिंग, वेस्ट बेंगाल में Keys Prima by Lemon Tree Hotels नाम से नया होटल खोलने के लिए एक लाइसेंस अग्रीमेंट साइन किया है. यह प्रॉपर्टी कंपनी की सब्सिडियरी Carnation Hotels द्वारा संचालित की जाएगी और वित्त वर्ष 2025-26 में खुलने की उम्मीद है.
Titagarh Rail Systems
कंपनी ने Umesh Chowdhary को फिर से वाइस चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया है, यह नियुक्ति 1 अक्टूबर 2025 से अगले पांच साल के लिए प्रभावी होगी. साथ ही, Vijay Subramanian को कंपनी का Chief Transformation Officer नियुक्त किया गया है, जो 7 अप्रैल से कार्यभार संभाल चुके हैं.
ट्रंप के टैरिफ ऐलान से तीसरे दिन भी हिला बाजार
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था. इसकी बड़ी वजह बनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के खिलाफ और भी सख्त टैरिफ लगाने की धमकी, जिससे ग्लोबल मार्केट में तनाव और बढ़ गया है.
Dow Jones में भारी उतार-चढ़ाव
बीते कारोबारी दिन Dow Jones Industrial Average इंडेक्स 349 अंक यानी 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि, दिन के शुरुआती सत्र में यह 1,700 अंक से ज्यादा टूट गया था. बाद में निवेशकों की खरीदारी से इसमें रिकवरी आई और दिनभर में इंडेक्स ने 2,595 अंकों की रिकॉर्डतोड़ उतार-चढ़ाव देखी गई. यह इतिहास की सबसे बड़ी इंट्राडे स्विंग मानी जा रही है. वहीं, S&P 500 इंडेक्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में यह 4.7 फीसदी तक गिर गया था. इसके अलावा Nasdaq Composite इंडेक्स दिनभर की उठापटक के बाद 0.1 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.