विजय केडिया के पोर्टफोलिया में शामिल हैं ये Stocks, दिखा सकते हैं Multibagger वाला दम?
मशहूर निवेशक विजय केडिया को मार्केट मास्टर की ख्याति मिली है. यही वजह है कि उनका पोर्टफोलियो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पोर्टफोलियो में से एक है. पिछले कुछ वर्षों में उनके पोर्टफोलियो ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं उनके पोर्टफोलिओ में कौन-कौनसे Share शामिल हैं?
करीब 1,973 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ विजय केडिया फिलहाल देश के सबसे महशूर निवेशकों में शामिल हैं. जाहिर है उन्हें शोहरत शेयर बाजार की खान में से Multibagger साबित होने वाले हीरे स्टॉक्स चुनने के हुनर की वजह से मिली है. 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने शेयर बाजार में निवेश शुरू किया. 1992 में जब वे 33 वर्ष के थे, तो केडिया सिक्योरिटीज की शुरुआत की और फिलहाल यह कंपनी 5 स्टॉक्स में 600 करोड़ से ज्यादा कीमत के शेयर होल्ड करती है.
इन्वेस्टमेंट का SMILE फंडा
विजय केडिया अलग-अलग टीवी चैनल और लेखों में अपने इन्वेस्टमेंड के फंडे पर बात कर चुके हैं. उनका कहना है कि ऐसी कंपनियों की तलाश करनी चाहिए, जिनका प्रबंधन अच्छा हो. इसके बाद देखें कि कंपनी किस उत्पाद में अपने पीयर ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. इसके साथ ही अपने पोर्टफोलियो निवेश में SMILE आउटलुक का इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है स्माॅल इन साइज, मीडियम इन एक्सपीरियंस, लार्ज इन एक्सपेक्टेशन और एक्स्ट्रा लार्ज इन मार्केट पोटेंशियल.
15 स्टॉक का पोर्टफोलियो
Trendlyne के मुताबिक इस साल की सितंबर तिमाही के कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग दस्तावेजों के हिसाब से विजय केडिया के पास सार्वजनिक रूप से 15 स्टॉक हैं. इन स्टॉक्स की कीमत करीब 1,973.7 करोड़ रुपये है. नीचे दी गई टेबल में बताया गया है कि किस कंपनी में विजय केडिया ने कितना निवेश किया है.
कंपनी का नाम करोड़ रुपये में निवेश फीसदी में हिस्सेदारी टीएसी इंफोसेक लिमिटेड 170.2 Cr 14.60% प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स लिमिटेड 72.0 Cr 2.10% न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड 192.0 Cr 1.00% पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड – – अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन लिमिटेड 72.7 Cr 9.90% अतुल ऑटो लिमिटेड 353.7 Cr 20.90% एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड 185.1 Cr 1.30% ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प लिमिटेड 20.8 Cr 4.90% इनोवेटर्स फेकेड सिस्टम्स लिमिटेड 47.3 Cr 10.70% महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड 77.3 Cr 1.00% ओम इंफ्रा लिमिटेड 42.8 Cr 2.50% रेप्रो इंडिया लिमिटेड 54.3 Cr 6.30% सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड 50.9 Cr 1.00% सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड 113.5 Cr 1.40% तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड 412.9 Cr 1.90% वैभव ग्लोबल लिमिटेड 108.1 Cr 2.00%
ये हैं 500 रुपये से कम वाले स्टॉक
विजय केडिया के पोर्टफोलियों में कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनकी कीमत फिलहाल 500 रुपये से कम है और आगे चलकर ये मल्टीबैगर वाला दम दिखा सकते हैं. इनमें पहला नाम इनोवेटर्स फेकेड सिस्टम्स लिमिटेड का है. इसका शेयर प्राइस 17 दिसंबर को 235 रुपये रहा. इस लिस्ट में दूसरा स्टॉक ओम इंफ्रा लिमिटेड है. इसका करंट मार्केट प्राइस (CMP) 178.53 रुपये है. मंगलवार को इसमें 7.37 फीसदी का उछाल आया है. विजय केडिया के पोर्टफोलियो में हाल में ही शामिल हुए प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स लिमिटेड के स्टॉक की कीमत भी 500 रुपये के अंदर है. मंगलवार को इसका CMP 359.95 रुपये रहा. इसी तरह 322.55 रुपये के सीएमपी के साथ वैभव ग्लोबल लिमिटेड भी इस सूची में शामिल है. महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड भी इस सूची में शामिल है. इसका सीएमपी 381.95 रुपये है.