ये शेयर करवाएंगे मोटी कमाई? झुनझुनवाला की भी है बड़ी ह‍िस्‍सेदारी!

US President Donald Trump’s Resiprocal Tariff के बाद आज Stock Market में ग‍िरावट नजर आ रही है…लेक‍िन हम आपको कुछ ऐसे स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अच्‍छी कमाई करवा सकते हैं. इन स्‍टॉक्‍स में Jhunjhunwala Family की भी ह‍िस्‍सेदारी है. तो चल‍िए एक-एक करके आपको इन शेयर्स के बारे में बताते हैं.

गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई, जिसकी वजह अमेरिका द्वारा भारत पर 27 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाए जाने के बाद आईटी, ऑटो, मेटल और तेल एवं गैस शेयरों में भारी बिकवाली रही। सेंसेक्स 322.08 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,295.36 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 82.25 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,250.10 पर बंद हुआ.

इस खबर ने वैश्विक बाजार में बिकवाली को बढ़ावा दिया, जिसमें अमेरिकी इक्विटी फ्चूयर में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई. भारत में, आईटी सेक्टर प्रभावित हुआ, टेक निर्यात पर टैरिफ के प्रभाव के कारण निफ्टी आईटी इंडेक्स में लगभग 4.21% की गिरावट आई.