50% सस्ते मिल रहे ये शेयर, 10 साल से हैं विजय केडिया के पास
विजय केडिया, जिन्हें भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता है. वह एक मशहूर निवेशक हैं, उनके पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जो पिछले 10 साल से उनके पास हैं, इनसे उन्होंने समय-समय पर शानदार रिटर्न कमाया है. वर्तमान में इनमें से कुछ स्टॉक 45-50% तक डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं, जो निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, वैभव ग्लोबल, अतुल ऑटो और रेप्रो इंडिया जैसे स्टॉक उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं, जो अभी अपनी 52-सप्ताह की ऊंचाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं. वैभव ग्लोबल, जिसमें उनकी 2.02% हिस्सेदारी है, ने पिछले कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखा, लेकिन इसकी मजबूत बुनियाद इसे दीर्घकालिक निवेश के लिए उपयुक्त बनाती है। इसी तरह, अतुल ऑटो, जिसमें उनकी 20.91% हिस्सेदारी है, भी डिस्काउंट पर मिल रहा है. Money9 की वीडियो में इन स्टॉक्स की विस्तृत जानकारी दी गई है, जो निवेशकों को सूझबूझ से फैसले लेने में मदद कर सकती है.