सितंबर के आखिरी हफ्ते में इन स्टॉक्स ने दिखाई 37 फीसदी तक की बढ़त, जानें कितनी बढ़ी कीमत | these smallcap stocks are grown by 37 percent in last week of september – Money9live
HomeShare Marketthese smallcap stocks are grown by 37 percent in last week of september
सितंबर के आखिरी हफ्ते में इन स्टॉक्स ने दिखाई 37 फीसदी तक की बढ़त, जानें कितनी बढ़ी कीमत
सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में सेंसेक्स में लगभग 1.2 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है. वहीं कुछ स्मॉलकैप शेयरों की कीमत में 22 फीसदी से 37 फीसदी तक की उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है. हम उन्हीं कुछ स्टॉक की सूची आपके लिए लेकर आए हैं.
मार्केट के मुनाफे वाले स्टॉक्स- सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में सेंसेक्स में लगभग 1.2 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई है. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स वाले स्टाक में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. लेकिन अगर हम कुछ स्मॉलकैप शेयरों की कीमत की बात करें तो उनमें 22 फीसदी से 37 फीसदी तक की वृद्धि देखी गई है.
1 / 5
Refex Industries- एक हफ्ते में इस शेयर की कीमत 37 फीसदी से बढ़कर 574 रुपये हो गई है. जो कि पिछले सप्ताह मार्केट बंद होने के बाद 420 रुपये की कीमत से ज्यादा है.
2 / 5
BF Utilities- इस शेयर की कीमत पिछले हफ्ते 764 रुपये थी, लेकिन इस सप्ताह मार्केट बंद होने के बाद इसमें 29 फीसदी बढ़त देखी गई है जिसके बाद इसकी कीमत 982 रुपये हो गई.
3 / 5
Optiemus Infracom- इस स्टॉक की कीमत पिछले सप्ताह मार्केट बंद होते वक्त 671 रुपये थी. लेकिन इस हफ्ते इसमें 27 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 851 रुपये हो गए.
4 / 5
PC Jeweller- पीसी ज्वैलर के शेयर की कीमत मार्केट में पिछले हफ्ते 140 रुपये हो कर बंद हुई थी. लेकिन इस हफ्ते इसमें 22 फीसदी की बढ़त देखी गई जिसके बाद इसकी कीमत 170 रुपये हो गई.