6 महीने में 23 फीसदी टूटा बजाज का ये शेयर! Kotak Equities ने कहा बेच दें, 21% और गिरेगा
ब्रोकरेज हाउस Kotak Institutional Equities ने बजाज समूह की कंपनी के एक शेयर को सेल करने की सलाह दी है. बजाज का यह शेयर पिछले 6 महीने में 23 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. कोटक इक्विटीज का कहना है कि करंट लेवल से यह 21 फीसदी और गिर सकता है.
ब्रोकरेज हाउस Kotak Institutional Equities ने बजाज समूह की कंपनी Bajaj Housing Finance Ltd के शेयर्स को बेचने की सलाह दी है. कोटक इक्विटीज के एनालिस्टों का कहना है कि यह शेयर 6 महीने में 23.50 फीसदी गिर चुका है. करंट मार्केट लेवल से इसमें करीब 21 फीसदी की गिरावट और आ सकती है. कोटक इक्विटीज के विश्लेषक निश्चिंत चावथे का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-26 में Bajaj Housing Finance की क्रेडिट लागत 7-17 बेसिस पॉइंट पर मीडियम रहने की उम्मीद है.
क्यों दी सेल रेटिंग
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के महंगे मूल्यांकन के चलते इसके शेयर प्राइस में 21% की संभावित गिरावट के जोखिम का हवाला देते हुए इसे बेचने की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-25 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस की आय 25% वृद्धि हो सकती है. लेकिन फ्लैट मार्जिन और मीडियम RoE के चलते गिरावट का जोखिम बना हुआ है. इस तरह मजबूत एसेट्स क्वालिटी के बावजूद, कॉम्पिटिशन और बढ़ती दरें प्रोफिटेबिलिटी के लिए जोखिम पैदा कर रही हैं.
अब तक मल्टीबैगर रिटर्न दिया
बजाज हाउसिंग फाइनेंस पिछले वर्ष सितंबर में लिस्ट हुई है. कंपनी ने आईपीओ के जरिये 6,560 करोड़ रुपये जुटाए. आईपीओ के तहत इसके शेयर 70 रुपये पर जारी किए गए. आईपीओ के तहत जारी शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया और लिस्टिंग के बाद इसका शेयर प्राइस 170 फीसदी बढ़कर 188.45 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, दिसंबर 2024 में यह गिरकर 124.95 रुपये पर आ गया. शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 126.70 रुपये रही. इस तरह यह अपने ऑल टाइम लो के आसपास है.
शुरू की बजाज की कवरेज
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बजाज समूह शेयरों पर मिलीजुली राय दी है. कोटक इक्विटीज ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड और बजाज फिनसर्व लिमिटेड की कवरेज शुरू की है. कोटक ने बजाज हाउसिंग पर कवरेज की शुरुआत ‘सेल’ रेटिंग के साथ की है. वहीं, बजाज फाइनेंस पर अपने कवरेज को दोहराते हुए कोटक ने कहा कि यह एक हाई ग्रोथ मॉडल कंपनी है. कंपनी 20 फीसदी RoE बनाए रख सकती है. इसे ब्रोकरेज हाउस ने ‘एड’ रेटिंग दी है और खरीदने के लिए 8,000 रुपये तक फेयर वैल्यू रेंज बताई है. शुक्रवार को Bajaj Finance Share Price 7,367.90 रुपये रहा.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.