3,502% का बंपर रिटर्न दे चुकी ये कंपनी, अब दे रही 1 पर 9 शेयर का मेगा बोनस
शेयर बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं, जो अक्सर रुख के विपरीत चलती हैं. ऐसी ही एक कंपनी के शेयर में गुरुवार को 5% का उछाल आया. आखिर में यह स्टॉक अपर सर्किट में बंद हुआ. हो भी क्यों न, कंपनी ने 1 पर 9 शेयर के मेगा बोनस का ऐलान किया है.
शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है. लेकिन, इस गिरावट के बीच एक कंपनी का शेयर आसमान छूने की तैयारी में दिख रहा है. गुरुवार को बाजार की गिरावट के बाद भी जूलरी डिजाइन करने वाली इस कंपनी के स्टॉक 5% का उछाल आया और अपर सर्किट में बंद हुआ. अगर कंपनी के अतीत पर नजर डालें, तो 2018 में लिस्टिंग के बाद से यह कंपनी अब तक 3,502% से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है. इसकी लिस्टिंग करीब 90.40 रुपये पर हुई थी. मौजूदा भाव 3,257 रुपये है. हम बात कर रहे है SKY GOLD के बारे में, जिसने 1 पर 9 शेयर के बोनस का ऐलान किया है.
SKY GOLD के शेयर ने इस साल के भीतर, यानी 1 जनवरी से 13 नवंबर के बीच 226.84% का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल की बात करें, तो रिटर्न 267.16% रहा है. वहीं, 5 साल के भीतर कंपनी ने 1,348.24% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. गुरुवार को 5% उछाल के बाद अपर सर्किट में बंद होने के बाद SKY GOLD share Price 3,257 रुपये रही.
क्यों लगा अपर सर्किट
कंपनी ने 1 पर 9 शेयर का ऐलान तो पिछले महीने ही कर दिया था. ऐसे में शेयर में अपर सर्किट लगने का कारण यह ऐलान नहीं, बल्कि कंपनी की तरफ से जारी तिमाही के नतीजे हैं. मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछले वर्ष की तुलना में 405.65% का जबरदस्त इजाफा हुआ है.
इतना बढ़ा राजस्व
साल-दर-साल (Y-O-Y) आधार पर कंपनी के राजस्व में 94.17% का इजाफा हुआ है. यह अब बढ़कर 768.84 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 36.71 करोड़ रुपये रहा है.
टूट पड़े निवेशक
कंपनी की तरफ से पहले ही 1 पर 9 शेयर के ऐलान के बाद जब तिमाही के नतीजे घोषित किए गए, तो निवेशक कंपनी का स्टॉक खरीदने टूट पड़े. हालत यह हो गई कि आखिर में स्टॉक कोई बेचने वाला नहीं रहा और अपर सर्किट में क्लोजिंग हुई.
बढ़ रहा कारोबार
कंपनी के कारोबार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कंपनी के उत्पादन में खपने वाले सामान में 723.62 करोड़ रुपये सालाना यानी 93.22% की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कर्मचारियों पर होने वाले खर्च में सालाना 117.31% यानी 6.15 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ा है.
क्या करती है कंपनी
कंपनी 2008 से ही गोल्ड जूलरी डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग के कारोबार में काम कर रही है. खासतौर पर गोल्ड जूलरी के मामले में कंपनी अपने ग्राहक को वन स्टॉप सॉल्यूशन देने का लक्ष्य रखती है. इसके तहत डिजाइन से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक उपलब्ध कराई जाती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.