Waaree Group की ये कंपनी दे चुकी है 49,531% का रिटर्न, अब NSE पर होगी लिस्ट
Waaree Group की एक और कंपनी NSE पर लिस्ट होने जा रही है. Waaree Energies की तरह यह कंपनी भी रिन्युएबल एनर्जी के फील्ड में काम का रही है. गुरुवार को कंपनी के बोर्ड ने इसे NSE पर लिस्ट किए जाने की मंजूरी दी. यह कंपनी BSE पर पहले से ही लिस्टेड है.
Waaree Group की कंपनी Waaree Renewable Tech (WRT) के बोर्ड ने गुरुवार को इस कंपनी को NSE पर लिस्ट किए जाने की मंजूरी दी है. यह कंपनी फिलहाल BSE पर लिस्टेड है. Waaree Group की कंपनी Waaree Energies की तरह यह कंपनी भी रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में काम कर रही है. एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने गुरुवार को बताया कि वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (WRT) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट किए जाएंगे.
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी ने गुरुवार, 19 दिसंबर को आयोजित बोर्ड बैठक में हुए फैसले की जानकारी देते हुए कहा, बोर्ड ने कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) पर लिस्टिंग की मंजूरी दे दी है. कंपनी के फैसेले को सेबी और एक्सचेंज से मंजूरी मिलने के बाद NSE पर लिस्ट कर दिया जाएगा.
क्या करती है कंपनी
वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड (WRT) असल में वारी एनर्जीज लिमिटेड के लिए काम करती है. यह कंपनी वारी एनर्जीज के लिए Solar Engineering, Procurement, and Construction (EPC) का नेतृत्व करती है. WRT अब तक 600 मेगावाट से ज्यादा की कुल परिचालन क्षमता के साथ 10,000 से ज्यादा सोलर प्रोजेक्ट तैयार कर चुकी है. कंपनी खुद को एक सोलर डेवलपर बताती है, जो सोलर प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग, कंस्ट्रक्शन और ऑनशिप और ऑपरेशन में दक्षता रखती है.
15 हजार करोड़ मार्केट कैप
स्क्रीनर के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप करीब 15.27 हजार करोड़ रुपये है. 1999 में स्थापित वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रिन्युएबल एनर्जी सोर्सेज के जरिये बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगी हुई देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. इसके अलावा कंपनी रिन्युएबल एनर्जी से जुड़ी कंसल्टेंसी सर्विसेज भी देती है.
कंपनी के नेगेटिव-पॉजिटिव
स्क्रीनर के मुताबिक कंपनी से अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद की जा सकती है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 244% CAGR के साथ जबरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न (ROE) ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. 3 साल का ROE 73.8%
कंपनी की औसत बिक्री वृद्धि पिछले 10 वर्षों की तुलना में 123% है.
49,531.21% का रिटर्न
Waaree Renewables Technologies Ltd के शेयर की करंट मार्केट प्राइस 1,399.60 रुपये है. गुरुवार को इसके स्टॉक में 0.76% की गिरावट आई. हालांकि, इस साल 1 जनवरी से 19 दिसंबर तक कंपनी के शेयर का भाव 218.94% उछल चुका है. 2012 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी 49,531.21% का रिटर्न दे चुकी है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.