एक शेयर पर ये कंपनी देगी 2,500% का डिविडेंड, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट; Q2 के नतीजे रहे शानदार
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजों के साथ ही इस कंपनी ने ऐलान किया है कि शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर पर 2500% डिविडेंड दिया जाएगा. इससे पहले यह कंपनी पिछली तिमाही में 3000% का डिविडेंट दे चुकी है. आइए जानते हैं कि कौनसी है ये कंपनी और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या रखी गई है.
इनरवेयर, लाउंजवेयर और मोजे जैसे उत्पाद बनाने वाली Page Industries ने गुरुवार को नतीजों का ऐलान किया. कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में साल-दर-साल के आधार पर Q2 में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. इसके अलावा रेवेन्यू और EBITDA में भी खासी बढ़ोतरी हुई है. इसी वजह से कंपनी ने 2,500% डिविडेंड देने का ऐलान किया है. पिछली तिमाही में कंपनी ने 3000% का डिविडेंड दिया था.
Page Industries असल में Jockey international के नाम से मशहूर ब्रांड नाम से कारोबार करती है. कंपनी ने गुरुवार 7 नवंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की जानकारी दी. इसके साथ ही सभी शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर पर कैश डिविडेंड दिए जाने का ऐलान किया.
क्या होगी रिकॉर्ड डेट
Page Industries ने डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 16 नवंबर, 2024 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि सेबी के नए नियमों के मुताबिक 6 दिसंबर या इससे पहले ही सभी योग्य शेयरधारकों को उनके हिस्से का डिविडेंट दे दिया जाएगा. इस साल में यह दूसरी बाार है, जब कंपनी शेयरधारकों को डिविडेंट दे रही है. अप्रैल से जून तिमाही के दौरान भी कंपनी अपने शेयरधारकों को जबरदस्त डिविडेंट दिया था.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
Page Industries की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में कंपनी के प्रॉफिट में 30.50 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही कंपनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में बढ़कर 195.50 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा रेवन्यू में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढकर 1,246 करोड़ रुपये हो गया है.
शेयर बाजार में क्या है हाल
गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 44811.65 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बीते 6 महीने के दौरान पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी है। हालांकि, इसके बाद भी 2 साल से स्टॉक को होल्ड रखने वाले निवेशक अब भी 10 प्रतिशत का नुकसान झेल रहे हैं। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स में 30 प्रतिशत की तेजी आई है।(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
बीएसई 200 में शामिल है कंपनी
Page Industries 49,765.35 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की 200 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. कंपनी बीएसई 200 इंडेक्स में शामिल है. 10 रुपये की फेस वैल्यू के हिसाब से कंपनी ने प्रत्येक शेयर पर 2,500% यानी 250 रुपये कैश डिविडेंड देने की बात कही है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, कंपनी के डायरेक्टर बोर्ड ने 7 नवंबर, 2024 को हुई बैठक में 250 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड घोषित किया है. भुगतान के लिए तय की गई रिकॉर्ड तिथि 16 नवंबर, 2024 है.