इस शेयर ने दिया जमकर रिटर्न, इश्यू प्राइस से लगभग 4 गुना हुआ भाव, खबर ऐसी कि बना रिकॉर्ड हाई!
बाजार में गिरावट का माहौल है. ऐसे सहमे बाजार में भी इस शेयर ने निवेशकों को खूब मुनाफा दिया है. यह मार्केट में 3 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हुआ था. इसके शेयर अपने आईपीओ प्राइस 220 से 118.18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 480 रुपये पर लिस्ट हुआ था. अभी देखें तो कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 220 रुपये से अब तक लगभग चार गुना बढ़ चुका है.
KRN Heat Exchanger and Refrigeration: मंगलवार को गिरते बाजार के बावजूद KRN Heat Exchanger and Refrigeration के शेयरों में 8 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखी गई. यह स्मॉल-कैप स्टॉक 899 रुपये का हाई लगाया. जिससे यह अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. दरअसल, यह तेजी कंपनी से जुड़ी पॉजिटिव खबरों को लेकर आई जिससे निवेशकों में काफी अच्छा रिस्पांस मिला. आइए इसे जानते हैं कि ऐसी कौन सी खबर रही कि गिरते बाजार में भी इसने जोरदार तेजी रही थी.
मल्टीबैगर रिटर्न्स देने वाला स्टॉक
KRN Heat Exchanger ने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न्स दिया है. कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 220 रुपये से अब तक लगभग चार गुना बढ़ चुका है. ऐसे निवेशकों के लिए, जिन्होंने कंपनी में शुरुआत से निवेश किया था, यह एक मल्टीबैगर साबित हुआ है. लिस्टिंग के बाद से इसने 76 फीसदी चढ़ चुका है.
इसे भी पढ़ें- F&0 Ban List Today: NSE ने आज Kalyan Jewellers, RBL Bank, Angel One समेत इन 10 शेयरों को किया बैन, नहीं कर पाएंगे कारोबार
फाइनेंशियल रिजल्ट की घोषणा
कंपनी ने 20 जनवरी 2025 को स्टॉक एक्सचेंज को बताया किया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 27 जनवरी 2025 को होनी है. इस बैठक में दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही और 9 महीनों के लिए अनऑडिटेड स्टैंडलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी.
अक्टूबर में लिस्ट हुए थे कंपनी के शेयर
KRN Heat Exchanger & Refrigeration IPO की मार्केट में शानदार एंट्री हुई थी. यह मार्केट में 3 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हुआ था. इसके शेयर अपने आईपीओ प्राइस 220 से 118.18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 480 रुपये पर लिस्ट हुआ था. तब से लेकर अब तक इस शेयर में अच्छी बढ़त देखी गई है. इसने मल्टीबैगर की तरह निवेशकों को रिटर्न दिया है. इसके लिए 209 से 220 रुपये प्राइस बैंड रखा गया था.
KRN Heat Exchanger and Refrigeration: कंपनी प्रोफाइल
KRN Heat Exchanger and Refrigeration, फिन और ट्यूब-टाइप हीट एक्सचेंजर्स की प्रमुख निर्माता कंपनी है. इसके प्रोडक्ट हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन उद्योग में उपयोग किए जाते हैं.
कंपनी कॉपर और एल्युमीनियम फिन्स, कॉपर ट्यूब्स, कंडेंसर कॉइल्स और एवापोरेटर कॉइल्स बनाती है. इसके अलावा कंपनी देश के प्रमुख कूलिंग प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर को अपने उत्पाद सप्लाई करती है और कई विकसित देशों को निर्यात भी करती है.
डिस्क्लेमर– Money9live.com पर दी गई जानकारी मार्केट विश्लेषकाें के आंकड़ों पर आधारित है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.