5 साल में दिया 2,700 फीसदी का रिटर्न, अब 47 फीसदी छूट पर कर रहा ट्रेड, ग्रीन एनर्जी से जुड़ी है कंपनी

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो 47 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है. इसने बीते 5 साल में 2,700 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Green Energy Image Credit: AI

KPI Green Energy: भारतीय शेयर बाजार हाल के सत्रों में गिरावट में है और निफ्टी 50 करीब 22,900 के स्तर पर पहुंच गया है, जो अपने 52 हफ्तों के हाई 26,277.35 से लगभग 13 फीसदी नीचे है. भारत में ग्रीन एनर्जी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और पिछले एक साल में 15 से अधिक भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के शेयर 100 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं. ऐसे में एक शेयर जो 47 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर ने बीते 5 साल में 2700 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

KPI Green Energy: 5 साल में 2,700 फीसदी का रिटर्न

KPI Green Energy Ltd के शेयर बुधवार को 5 फीसदी अपर सर्किट लगाकर 394.5 रुपये के भाव पर बंद हुए. इस शेयर ने बीते 3 वर्षों में 743 फीसदी और पिछले 5 वर्षों में 2,702 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 313.40 रुपये का लो और 745.34 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स- TradingView

वित्तीय प्रदर्शन

नए प्रोजेक्ट्स

पिछले 2 साल में 3 बार बोनस

कंपनी ने बीते दो सालों में तीन बार बोनस शेयर दिए हैं.

कंपनी के बारे में

KPI Green Energy Ltd गुजरात की अग्रणी सोलर और हाइब्रिड पावर जेनरेशन कंपनी है, जो 2008 से काम कर रही है. यह Solarism ब्रांड के तहत सोलर और हाइब्रिड पावर प्लांट्स का निर्माण, संचालन और रखरखाव करती है. कंपनी Iइंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर के रूप में सेवाएं देती है, जिससे बिजनेस और इंडस्ट्रियल क्लाइंट्स को क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस मिलते हैं.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.