इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 8,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, निवेशकों को कर दिया मालामाल

एक ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक जिसने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया. इस स्टॉक का नाम ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड है. आइए इस स्टॉक के बारे में जानते हैं.

मल्टीबैगर स्टॉक ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज जिस मल्टीबैगर स्टॉक कि बात करेंगे उसने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. मुनाफा भी ऐसा कि सुनकर होश उड़ जाए. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 5 साल में 8,200 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. इस स्टॉक का नाम ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड है. यह स्टॉक सिर्फ एनएसई पर लिस्ट है. आइए इस स्टॉक के बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं.

ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड: 19 रुपये से 2,750 रुपये तक का सफर

यह शेयर फिलहाल (13/09/2024, सुबह के 10 बजकर 49 मिनट तक) 2,750 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर आज के 4 साल पहले, 29 जनवरी, 2020 को 19 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसके बाद इस शेयर में ऐसा तेजी देखने को मिली कि सब देखते रह गए. इस शेयर ने पिछले 5 साल में 8,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर 1 साल के टाइमफ्रेम की बात करें तो शेयर ने सिर्फ 1 साल में 600 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक महीने में 40 फीसदी से भी ज्यादा का मोटा रिटर्न दिया है.

क्या करती है कंपनी?

अगर कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी ई2ई नेटवर्क एक एनएसई-सूचीबद्ध एआई-केंद्रित हाइपरस्केल क्लाउड प्लेटफॉर्म है, जो उन्नत क्लाउड जीपीयू और एआई/एमएल अनुप्रयोगों के विकास और तैनाती के लिए डिजाइन किए गए क्लाउड प्रौद्योगिकियों का एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करता है. कंपनी त्वरित क्लाउड कंप्यूटिंग समाधान प्रदान करने के लिए लोकप्रिय है.

कैसा है कंपनी का फंंडामेंटल?

अगर कंपनी के ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप आज के तारीख तक 3,983 करोड़ रुपये है. कंपनी का पीई रेशियो 159 है. कंपनी रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 36.4 फीसदी का है. जो काफी अच्छा है. स्टॉक का बुक वैल्यू 49 रुपये है. मतलब स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 56.8 गुना पर कारोबार कर रहा है जो काफी महंगा है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 69.4 फीसदी CAGR (Compound annual growth rate) की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है. हालांकि कंपनी पर 2.03 फीसदी का कर्ज है जो काफी अधिक है.

डिसक्‍लेमर- मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.