महज 5 साल में इस स्टॉक ने दिया 1600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी
आज जिस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में आपको बताएंगे उसने अपने निवेशकों को महज एक ही साल में निवेश के पैसों को 8 गुना बना दिया है. इस स्टॉक का नाम है, आरबीएम इन्फ्राकॉन लिमिटेड. आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
आज मल्टीबैगर स्टॉक्स कि इस कड़ी में जिस स्टॉक की बात करेंगे उसने निवेशकों की झोली में जी भर के रिटर्न दिया है. जिससे निवशकों की दिल बाग-बाग हो गया है. जी हां! इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को महज एक ही साल में निवेशकों के पैसों को 8 गुना बना दिया है. इस स्टॉक का नाम आरबीएम इन्फ्राकॉन लिमिटेड है. आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं
आरबीएम इन्फ्राकॉन लिमिटेड : 48 से 942 रुपये का सफर
अभी यह शेयर एनसीई पर 898 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने 1000 रुपये का हाई लगाया. जिसके बाद इसमें मामूली गिरावट देखी गई. इस शेयर ने पिछले 5 साल में 1,600 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल के टाइमफ्रेम की बात करें तो इसने 700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है और एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अगर इसके मूल्य सफर की बात करें तो शेयर 4 जनवरी 2023 को 48 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. जिसके बाद शानदार रैली किया और बंपर मुनाफा दिया.
कंपनी का फंडामेंटल
अगर आरबीएम इंफ्राकॉन लिमिटेड के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 907 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से कंपनी स्माल कैप कंपनी है. इसका पीई रशियो 66.7 का है. इसका अर्थ है कि निवेशक 1 रुपये कमाने के लिए 66.7 रुपये का भुगतान करने को तैयार हैं. शेयर का बुक वैल्यू 96.2 रुपये है. इसका अर्थ है कि कंपनी बुक वैल्यू के 9.56 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं शेयर पर कर्ज को देखें तो इस पर 0.02 फीसदी का कर्ज है जो काफी शानदार है.
कंपनी का कामकाज
अगर कंपनी को फंडामेंटल की बात करें तो बात करे तो कंपनी 2013 में स्थापित हुई. कंपनी मुख्य रुप से तेल और गैस रिफाइनरियों, सीमेंट, उर्वरक, पेट्रोकेमिकल्स, कोयला/गैस आधारित बिजली संयंत्रों आदि के लिए यांत्रिक और रोटरी उपकरणों की इंजीनियरिंग, निष्पादन, परीक्षण, कमीशनिंग, संचालन और रखरखाव में लगी हुई है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.